Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इसमें पहला रेजिस्टेंस 24956-25029 के स्तर पर दिख रहा है। जबकि बड़ा रेजिस्टेंस 25079-25110/25156 के लेवल पर नजर आ रहा है। इसमें पहला बेस24818-24771 के स्तर पर दिख रहा है। जबकि बड़ा बेस 24733-23866 के लेवल पर दिख रहा है।