Get App

Nifty Strategy for Today: निफ्टी के 22381-22419 काफी अहम, बैंक निफ्टी के लिए क्या होनी चाहिए रणनीति

वीरेद्र कुमार ने कहा कि फिलहाल निफ्टी के टेक्चर पर कुछ भी कहना मुश्किल, लेवल को ध्यान में रखकर ट्रेड करें। 22268-22191 के पास गिरावट में खरीदने की कोशिश करें, लेकिन ऊपर 22881 पर बाधा है। अगर 22381-22419 पार हुआ

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 06, 2025 पर 9:00 AM
Nifty Strategy for Today: निफ्टी के 22381-22419 काफी अहम, बैंक निफ्टी के लिए क्या होनी चाहिए रणनीति
वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि 200WEMA/22000 पर सपोर्ट, कल कहा था यहां बिकवाली का दबाव कम होगा।

Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 22381-22419 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 22471-22507/22551 पर है। वहीं पहला बेस 22191-22268 पर है जबकि बड़ा बेस 22057-22136 पर है।

वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि 200WEMA/22000 पर सपोर्ट, कल कहा था यहां बिकवाली का दबाव कम होगा। 22190/22241 पार किया और 22387-423 के बाद हमारा टार्गेट जोन हासिल हुआ। FIIs की कैश में बिकवाली जारी, लेकिन इंडेक्स में खरीदारी, थोड़े लॉन्ग/शॉर्ट भी कवर हुए। एक्सपायरी के चलते 22500-600 पर कॉल राइटर्स हावी, 22200-22000 पर पुट राइटिंग देखने को मिली।

फिलहाल निफ्टी के टेक्चर पर कुछ भी कहना मुश्किल, लेवल को ध्यान में रखकर ट्रेड करें। 22268-22191 के पास गिरावट में खरीदने की कोशिश करें, लेकिन ऊपर 22881 पर बाधा है। अगर 22381-22419 पार हुआ तो स्विग में ऊपर की ओर 22471-22507-22551 मुमकिन है। 22381-22419 काफी अहम, अगर टूटा तो नीचे की ओर 22191 भी आने की आशंका है।

निफ्टी बैंक पर रणनीति

सब समाचार

+ और भी पढ़ें