Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 24510-24538 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 24616-24682/24734 पर है। वहीं पहला बेस 24195/24245-24310 पर है जबकि बड़ा बेस 23991/24041-24105 पर है।

Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 24510-24538 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 24616-24682/24734 पर है। वहीं पहला बेस 24195/24245-24310 पर है जबकि बड़ा बेस 23991/24041-24105 पर है।
वीरेंद्र कुमार का कहना है कि जियोपॉलिटिकल टेंशन के बीच इंडेक्स में कंसोलिडेशन रहा। संस्थागत अप्रोच पॉजिटिव, FIIs-DIIs ने खरीदारी की, इंडेक्स लॉन्ग, नेट शॉर्ट सिर्फ 4800 कॉन्ट्रैक्ट रहा। 24500-24600-24700 जोन पर भारी कॉल राइटिंग, 24300-24400 पर पुट राइटर्स का कब्जा देखने को मिला।
वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि US बाजारों से संकेत अच्छे नहीं लेकिन हमारे पास अब एक कंसोलिडेशन जोन है। 24195-24272 के ऊपर हर गिरावट में खरीदें, 24466-24510 जोन में ट्रेड को चेक करें। 24510-24538 के ऊपर निकले तो 24616-24682 तक जा सकते हैं, टिकेगा या नहीं ये पता नहीं।
उन्होंने आगे कहा कि 24616-24682 की रेंज में आए तो ट्रेड्स पर मुनाफा जरूर बुक करें। 24195 के नीचे फिसले तो टूटेगा, पहले बेस के ऊपर ही खरीदें।
बैंक निफ्टी पर राय
वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 55163-55241 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 55503-55643/55890 पर है। वहीं पहला बेस 54672-54785 पर है जबकि बड़ा बेस 54241-54369 पर है।
वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि कल पूरे दिन बेस-1 के पास रहा, कोई खास पुलबैक नहीं दिखा। HDFC बैंक मजबूती दिखा रहा था, कोटक, SBI में दबाव दिखा। 55000 पुट में अब भी सबसे ज्यादा OI और पहले बेस पर 10 DEMA भी है।
वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि सफाई का इंतजार करें, पहला बेस टूटा तो दूसरे बेस तक फिसलेंगे । 55163-55241 के ऊपर ही मजबूती दिखेगी। 55241 के ऊपर टिके तो दूसरे रजिस्टेंस तक जा सकते हैं।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।