Get App

Nifty Strategy for Today: निफ्टी- बैंक निफ्टी के लिए ये लेवल्स हैं अहम, हरगिज ना चूके इनसे नजर

Nifty Strategy for Today: 24195-24272 के ऊपर हर गिरावट में खरीदें, 24466-24510 जोन में ट्रेड को चेक करें। 24510-24538 के ऊपर निकले तो 24616-24682 तक जा सकते हैं, टिकेगा या नहीं ये पता नहीं।

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड May 06, 2025 पर 7:52 AM
Nifty Strategy for Today: निफ्टी- बैंक निफ्टी के लिए ये लेवल्स हैं अहम, हरगिज ना चूके इनसे नजर
वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि सफाई का इंतजार करें, पहला बेस टूटा तो दूसरे बेस तक फिसलेंगे ।

Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 24510-24538 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 24616-24682/24734 पर है। वहीं पहला बेस 24195/24245-24310 पर है जबकि बड़ा बेस 23991/24041-24105 पर है।

वीरेंद्र कुमार का कहना है कि जियोपॉलिटिकल टेंशन के बीच इंडेक्स में कंसोलिडेशन रहा। संस्थागत अप्रोच पॉजिटिव, FIIs-DIIs ने खरीदारी की, इंडेक्स लॉन्ग, नेट शॉर्ट सिर्फ 4800 कॉन्ट्रैक्ट रहा। 24500-24600-24700 जोन पर भारी कॉल राइटिंग, 24300-24400 पर पुट राइटर्स का कब्जा देखने को मिला।

वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि US बाजारों से संकेत अच्छे नहीं लेकिन हमारे पास अब एक कंसोलिडेशन जोन है। 24195-24272 के ऊपर हर गिरावट में खरीदें, 24466-24510 जोन में ट्रेड को चेक करें। 24510-24538 के ऊपर निकले तो 24616-24682 तक जा सकते हैं, टिकेगा या नहीं ये पता नहीं।

उन्होंने आगे कहा कि 24616-24682 की रेंज में आए तो ट्रेड्स पर मुनाफा जरूर बुक करें। 24195 के नीचे फिसले तो टूटेगा, पहले बेस के ऊपर ही खरीदें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें