Get App

Nifty Trade Setup: 8 अगस्त को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन-से लेवल रहेंगे अहम? जानिए एक्सपर्ट से

Nifty Trade Setup: गुरुवार को निफ्टी ने बड़ी गिरावट से उबरते हुए शानदार रिकवरी दी और आखिर में हरे निशान में बंद हुआ। जानिए निफ्टी में किन तीन बड़े कारणों से जोरदार रिकवरी हुई और शुक्रवार के लिए अहम सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल कौन से रहेंगे।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Aug 07, 2025 पर 10:51 PM
Nifty Trade Setup: 8 अगस्त को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन-से लेवल रहेंगे अहम? जानिए एक्सपर्ट से
Nifty Trade Setup: निफ्टी को रिकवरी को आगे बढ़ाने के लिए 24,600 के ऊपर टिकना होगा।

Nifty Trade Setup: वीकली एक्सपायरी वाले गुरुवार को शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। निफ्टी की शुरुआत 110 अंकों की गिरावट के साथ 24,464 पर हुई, जिसके बाद बिकवाली हावी रही और इंडेक्स 24,350 तक फिसल गया। हालांकि अंतिम घंटे में तेज रिकवरी आई। निफ्टी ने दिन के निचले स्तर से लगभग 300 अंक की उछाल दिखाते हुए 24,596 पर मामूली बढ़त के साथ क्लोजिंग दी।

अब हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को निफ्टी की चाल कैसी रहेगी, कौन से लेवल अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं कि गुरुवार को बाजार में क्या खास हुआ और किस वजह से तेज रिकवरी हुई।

हीरो मोटोकॉर्प, टेक महिंद्रा और JSW स्टील टॉप गेनर

दिनभर के कारोबार में बिकवाली के बावजूद अंतिम घंटे में हुए शॉर्प बाउंसबैक ने बुल्स को राहत दी। इस तेजी में Hero MotoCorp, Tech Mahindra और JSW Steel प्रमुख रूप से चमके। वहीं, Adani Enterprises, Adani Ports और Grasim जैसी दिग्गज कंपनियों में गिरावट दर्ज की गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें