Get App

Nifty Trade Setup: निफ्टी तेजी के घोड़े पर सवार, Bank Nifty ऑल-टाइम हाई पर; सोमवार को मिलेगा कमाई का मौका?

Nifty Trade Setup: निफ्टी लगातार चौथे दिन तेजी के बाद शुक्रवार को 25,638 पर बंद हुआ था। वहीं, बैंक निफ्टी ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया। एक्सपर्ट से जानिए निफ्टी और बैंक निफ्टी के लिए अहम लेवल्स कौन-से हैं और सोमवार को किन स्टॉक्स पर फोकस रखना चाहिए।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jun 29, 2025 पर 7:30 PM
Nifty Trade Setup: निफ्टी तेजी के घोड़े पर सवार, Bank Nifty ऑल-टाइम हाई पर; सोमवार को मिलेगा कमाई का मौका?
निफ्टी की शॉर्ट टर्म ट्रेंड अभी पॉजिटिव है, क्योंकि यह अपने अहम मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड कर रहा है।

Nifty Trade Setup: भारतीय शेयर बाजार ने शुक्रवार को मजबूती के साथ कारोबार खत्म किया। निफ्टी इंडेक्स 89 अंकों की बढ़त के साथ 25,638 पर बंद हुआ, जो 1 अक्टूबर 2024 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है। यह बाजार की लगातार चौथी तेजी रही। वहीं, सेंसेक्स भी सत्र के अंत में दिन के ऊपरी स्तरों के करीब बंद हुआ। निवेशकों की सधी खरीदारी और मजबूत विदेशी संकेतों ने धारणा को सपोर्ट किया।

निफ्टी और बैंक निफ्टी का सोमवार, 30 जून को मिजाज कैसा रहेगा, यह एक्सपर्ट से जानेंगे। लेकिन, उससे पहले कुछ अहम फैक्टर को समझ लेते हैं।

बैंकिंग और मिडकैप शेयरों में जबरदस्त तेजी

Bank Nifty ने 57,400 के पार पहुंचकर नया रिकॉर्ड बनाया। इंडसइंड बैंक के शेयरों में 3% की तेजी दर्ज की गई, क्योंकि खबरों के मुताबिक बैंक के नए CEO पद के लिए प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर के दिग्गजों- राजीव आनंद (Axis Bank), अनुप साहा (Bajaj Finance), और राहुल शुक्ला (HDFC Bank) को प्रमुख दावेदार माना जा रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें