एसबीआई सिक्योरिटीज के सुदीप शाह ने मनीकंट्रोल को दिए एक साक्षात्कार में कहा है कि चूंकि लॉन्ग-शॉर्ट रेशियो (FII इंडेक्स पोजीशन के आधार पर) ओवरबॉट जोन के करीब पहुंच रहा है, इसलिए अंतर्निहित ट्रेंड बहुत मजबूत होने के बावजूद आने वाले कुछ कारोबारी सत्रों में निफ्टी 50 इंडेक्स में कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है और बाजार कुछ ठंडा पड़ सकता है। इस कंसोलीडेशन के बाद निफ्टी फिर से रफ्तार पकड़ेगा जिसमें इसका पहला लक्ष्य 26,500 का होगा। उसके बाद इसका अगला शॉर्ट टर्म लक्ष्य 26,750 होगा।
