Get App

कंसोलीडेशन के बाद निफ्टी फिर पकड़ेगा रफ्तार, रोल-ओवर आंकड़े इन शेयरों में तेजी आने के दे रहे संकेत - सुदीप शाह

सुदीप शाह का मानना ​​है कि कंसोलीडेशन पूरा करने के बाद निफ्टी 50 अपनी तेजी जारी रखेगा और 26,500 तक पहुंच जाएगा। जिसके बाद शॉर्ट टर्म में इसका अगला लक्ष्य 26,750 होगा। सुदीप शाह एसबीआई सिक्योरिटीज में तकनीकी और डेरिवेटिव रिसर्च के हेड हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 30, 2024 पर 10:05 AM
कंसोलीडेशन के बाद निफ्टी फिर पकड़ेगा रफ्तार, रोल-ओवर आंकड़े इन शेयरों में तेजी आने के दे रहे संकेत - सुदीप शाह
सुदीप का मानना है कि आगे निफ्टी इंडेक्स अपनी तेजी जारी रखेगा। ये जल्द ही 26,500 के स्तर को छू सकता है। इसके बाद शॉर्ट टर्म में निफ्टी में 26,750 का स्तर भी मुमकिन है

एसबीआई सिक्योरिटीज के सुदीप शाह ने मनीकंट्रोल को दिए एक साक्षात्कार में कहा है कि चूंकि लॉन्ग-शॉर्ट रेशियो (FII इंडेक्स पोजीशन के आधार पर) ओवरबॉट जोन के करीब पहुंच रहा है, इसलिए अंतर्निहित ट्रेंड बहुत मजबूत होने के बावजूद आने वाले कुछ कारोबारी सत्रों में निफ्टी 50 इंडेक्स में कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है और बाजार कुछ ठंडा पड़ सकता है। इस कंसोलीडेशन के बाद निफ्टी फिर से रफ्तार पकड़ेगा जिसमें इसका पहला लक्ष्य 26,500 का होगा। उसके बाद इसका अगला शॉर्ट टर्म लक्ष्य 26,750 होगा।

सुदीप का राय है कि तकनीकी रूप से और रोल-ओवर डेटा के आधार पर, बलरामपुर चीनी, बीपीसीएल, एक्साइड इंडस्ट्रीज, पॉलीकैब इंडिया, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, कोलगेट पामोलिव, सिप्ला और डिवीज़ लैबोरेटरीज अच्छे नजर आ रहे हैं। सुदीप शाह को इक्विटी और कैपिटल मार्केट का 17 सालों से ज्यादा का अनुभव है।

बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी ने लगातार तीसरे हफ़्ते अपनी तेजी जारी रखी है। सबसे खास बात यह है कि इसने 26,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर लिया है। सेक्टर रोटेशन एक मजबूत ताकत रही है, जिसने पिछले कुछ महीनों में इन हाई लेवल्स को बनाए रखने में मदद की है। सुदीप का मानना है कि आगे इंडेक्स अपनी तेजी जारी रखेगा। ये जल्द ही 26,500 के स्तर को छू सकता है। इसके बाद शॉर्ट टर्म में निफ्टी में 26,750 का स्तर भी मुमकिन है। जबकि, नीचे की ओर इसके लिए 25,900-25,850 के जोन में तत्काल सपोर्ट है। अगर इंडेक्स 25,850 से नीचे गिरता है तो अगला सपोर्ट 20-डे ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) पर होगा है, जो वर्तमान में 25,539 के स्तर पर स्थित है।

निफ्टी और बैंक निफ्टी के रोल-ओवर आंकड़ें किस ओर इशारा कर रहे हैं?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें