टेक्नो फंडा नजरिए के साथ बाजार पर बात करते हुए जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज (JM Financial Services) के PMS के मैनेजिंग डायरेक्टर आशीष चतुरमोहता (Ashish Chaturmohta) ने कहा कि जियोपोलिटिकल तनाव कम हो गए हैं। अमेरिकी बाजार में हमें एक अच्छी रैली देखने को मिल रही है डॉलर इंडेक्स में नरमी आई है। डॉलर इंडेक्स में गिरावट आती है तो भारत जैसे उभरते बाजारों को फायदा होता है। वोलैटिलिटी इंडेक्स में नरमी है और बाजार ने 25000 के अहम रेजिस्टेंस को पार कर लिया है। ऐसे में अब निफ्टी के लिए नया ऑलटाइम हाई ज्यादा दूर नहीं नजर आ रहा है। निफ्टी अब हमें जल्द ही 27500 की और बढ़ता दिखेगा। इस तेजी में बाजार को सबसे ज्यादा सपोर्ट बैंकिंग और BFSI शेयरों से मिलगा। आगे हमें चुनिंदा एनबीएफसी, प्राइवेट बैंक और पीएसयू बैंकों में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है।