Get App

20 वर्षों में 5वीं बार Nifty50 में दिखी एकदम फ्लैट क्लोजिंग, पहले कब हुआ है ऐसा

Nifty50 इंडेक्स को अप्रैल 1996 में लॉन्च किया गया था। इस पर लिस्टेड 50 शीर्ष कंपनियां एनएसई के कुल मार्केट कैप में 45% का योगदान देती हैं। निफ्टी50 ने अपनी शुरुआत के बाद से 1.2% के डिविडेंड यील्ड के साथ 11.6% का वार्षिक रिटर्न जनरेट किया है। इंडेक्स कॉन्स्टीट्यूएंट्स में HDFC Bank का वेट सबसे अधिक 11.5% है। एनएसई का मार्केट कैप बुधवार की क्लोजिंग तक ₹397 लाख करोड़ था

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड May 09, 2024 पर 8:17 AM
20 वर्षों में 5वीं बार Nifty50 में दिखी एकदम फ्लैट क्लोजिंग, पहले कब हुआ है ऐसा
Nifty50 इंडेक्स पर देश की टॉप 50 कंपनियां​ लिस्ट हैं।

बुधवार, 8 मई को एनएसई का निफ्टी50 इंडेक्स 22,302.50 पर बंद हुआ। यह 7 मई को भी बिल्कुल इसी स्तर पर बंद हुआ था। पिछले 20 वर्षों में यह 5वीं बार है, जब बेंचमार्क शून्य प्रतिशत के उतार चढ़ाव के साथ समान स्तर पर बंद हुआ। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार, इससे पहले निफ्टी50 जून 2005, मई 2014, अक्टूबर 2016 और मार्च 2017 में ​ऐसे ही बिल्कुल समान स्तर पर क्लोज हुआ था। अगर 20 वर्षों से भी पुराने डेटा पर नजर डालें तो 1997 में 2 बार और 1999 में 3 बार ऐसा हुआ था। इसी तरह जनवरी 2001 और अक्टूबर 2002 में भी सूचकांक समान स्तर पर बंद हुआ था।

निफ्टी50 इंडेक्स (Nifty50) पर देश की टॉप 50 कंपनियां​ लिस्ट हैं। इस इंडेक्स को अप्रैल 1996 में लॉन्च किया गया था। इंडेक्स में शामिल कंपनियों का दबदबा उनके मार्केट कैप से ही जाहिर होता है। ये शीर्ष कंपनियां एनएसई के कुल मार्केट कैप में 45% का योगदान देती हैं। एनएसई (National Stock Exchange) का मार्केट कैप बुधवार की क्लोजिंग तक ₹397 लाख करोड़ था।

कुल 13 सेक्टर, सूचकांक का हिस्सा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें