बुधवार, 8 मई को एनएसई का निफ्टी50 इंडेक्स 22,302.50 पर बंद हुआ। यह 7 मई को भी बिल्कुल इसी स्तर पर बंद हुआ था। पिछले 20 वर्षों में यह 5वीं बार है, जब बेंचमार्क शून्य प्रतिशत के उतार चढ़ाव के साथ समान स्तर पर बंद हुआ। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार, इससे पहले निफ्टी50 जून 2005, मई 2014, अक्टूबर 2016 और मार्च 2017 में ऐसे ही बिल्कुल समान स्तर पर क्लोज हुआ था। अगर 20 वर्षों से भी पुराने डेटा पर नजर डालें तो 1997 में 2 बार और 1999 में 3 बार ऐसा हुआ था। इसी तरह जनवरी 2001 और अक्टूबर 2002 में भी सूचकांक समान स्तर पर बंद हुआ था।