भारतीय इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स लगातार नई ऊंचाई छू रहे हैं। 30 शेयरों वाले इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) के 62000 का स्तर पार करने के कुछ दिनों बाद ही 28 नवंबर को निफ्टी (Nifty) ने भी 18611 के नए उच्च स्तर को छू लिया। बता दें कि निफ्टी में अक्टूबर 2021 में 18604 का अपना पिछला हाई बनाया था। व्हाइटओक कैपिटल एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड (WhiteOak Capital Asset Management) के सीईओ आशीष सोमैया (Ashish Somaiya) ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध, पूरे यूरोप में मंदी के दबाव, चीन में अशांति और मजबूत डॉलर जैसी वैश्विक चुनौतियों के बावजूद भारतीय बाजार ने अच्छा प्रदर्शन किया है।