Get App

निफ्टी की तेजी ने लोगों को चौंकाया, आगे आईटी, फाइनेंशियल और खपत वाले शेयरों में बनेगा पैसा: आशीष सोमैया

नए निवेशकों को सलाह देते हुए आशीष ने कहा कि वे अपनी निवेश यात्रा की शुरुआत निफ्टी 50 इंडेक्स फंड या किसी मल्टी कैप या फिर किसी फ्लैक्सी कैप फंड से करें

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 28, 2022 पर 6:13 PM
निफ्टी की तेजी ने लोगों को चौंकाया, आगे आईटी, फाइनेंशियल और खपत वाले शेयरों में बनेगा पैसा: आशीष सोमैया
आशीष सोमैय्या ने आगे कहा कि जुलाई से सितंबर की अवधि मार्जिन और लागत पर दबाव के नजरिए से सबसे खराब अवधि रही थी। लेकिन निवेशकों और बाजार भागीदारों का मानना है कि अब सबसे बुरा दौर बीत चुका है

भारतीय इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स लगातार नई ऊंचाई छू रहे हैं। 30 शेयरों वाले इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) के 62000 का स्तर पार करने के कुछ दिनों बाद ही 28 नवंबर को निफ्टी (Nifty) ने भी 18611 के नए उच्च स्तर को छू लिया। बता दें कि निफ्टी में अक्टूबर 2021 में 18604 का अपना पिछला हाई बनाया था। व्हाइटओक कैपिटल एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड (WhiteOak Capital Asset Management) के सीईओ आशीष सोमैया (Ashish Somaiya) ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध, पूरे यूरोप में मंदी के दबाव, चीन में अशांति और मजबूत डॉलर जैसी वैश्विक चुनौतियों के बावजूद भारतीय बाजार ने अच्छा प्रदर्शन किया है।

जेरोम पॉवेल 30 नवंबर को कर सकते हैं ब्याज दरों में अमेरिकी सेंट्रल बैंक के नरम रूख की पुष्टि

उन्होंने 25 नवंबर को मनीकंट्रोल को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा कि निफ्टी 50 में आये तेज उछाल ने बहुत से लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया है। उन्होंने यह उम्मीद भी जताई कि ग्लोबल के साथ-साथ घरेलू बाजार में नियर फ्यूचर में फिर से उछाल देखने को मिलेगा। निवेशकों का मानना है कि यूएस फेड ब्याज दरों में बढ़ोतरी के अपने रुख में नरमी लाएगा। इसका फायदा बाजार को मिलेगा। उन्होंने इस बातचीत में आगे कहा कि दूसरे देशों के केंद्रीय बैंक भी जल्द ही अपनी मौद्रिक नीतियों में नरमी ला सकते हैं। बाजार का अनुमान है कि यूएस फेड के चीफ जेरोम पॉवेल 30 नवंबर को ब्याज दरों में अमेरिकी सेंट्रल बैंक के नरम रूख की पुष्टि कर सकते हैं।

सबसे बुरा दौर बीत, आगे दिखेगी हरियाली 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें