निप्पॉन लाइफ इंडिया म्यूचुअल फंड (Nippon Life India MF) के यस बैंक के AT-1 बॉन्ड में निवेश करने के फैसले से फंड हाउस की कुछ स्कीम्स में पैसा लगाने वाले निवेशकों को लगभग 1,830 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। AT-1 बॉन्ड को बाद में पूरी तरह से राइट डाउन कर दिया गया था। यह जानकारी मनीकंट्रोल को कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी द्वारा अगस्त 2024 में जारी किए गए नोटिस की डिटेल्स से पता चली हैं। निप्पॉन लाइफ इंडिया को पहले रिलायंस म्यूचुअल फंड के नाम से जाना जाता था।
