Get App

NLC India बाहर से जुटाएगी 20 करोड़ डॉलर तक का कमर्शियल उधार, शेयर ने एक सप्ताह में देखी 8% तक तेजी

NLC India Share Price: कंपनी का मार्केट कैप 30500 करोड़ रुपये है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक सरकार के पास 72.20 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। दिसंबर तिमाही में EBITDA एक साल पहले के मुकाबले 33.5 प्रतिशत घटकर 904.7 करोड़ रुपये रह गया

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Mar 10, 2025 पर 10:17 PM
NLC India बाहर से जुटाएगी 20 करोड़ डॉलर तक का कमर्शियल उधार, शेयर ने एक सप्ताह में देखी 8% तक तेजी
NLC India ने अक्टूबर—दिसंबर 2024 तिमाही में 250.4 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया।

सरकार के मालिकाना हक वाली कंपनी NLC India बाहर से उधार जुटाएगी। कंपनी ने 10 मार्च को शेयर बाजारों को बताया है कि उसे अपने बोर्ड से 20 करोड़ डॉलर के बराबर जापानी येन में एक्सटर्नल कमर्शियल बॉरोइंग (ECB) जुटाने के लिए इन-प्रिंसिपल अप्रूवल मिल गया है। इसमें ग्रीन शू विकल्प भी शामिल है। NLC India कोयले की माइनिंग और पावर जनरेशन के कारोबार में है। इसे नवरत्न स्टेटस मिला हुआ है।

NLC India के शेयर में 10 मार्च को 2 प्रतिशत की गिरावट आई और यह BSE पर 220.10 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 30500 करोड़ रुपये है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक सरकार के पास 72.20 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर पिछले 3 महीनों में 16 प्रतिशत टूटा है। वहीं एक सप्ताह में कीमत लगभग 8 प्रतिशत चढ़ी है।

शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर BSE पर 311.65 रुपये है, जो 16 जुलाई 2024 को क्रिएट हुआ था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 185.85 रुपये 17 फरवरी 2025 को देखा गया। शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 269.90 रुपये और लोअर प्राइस बैंड 180 रुपये है। सर्किट लिमिट 20 प्रतिशत है।

दिसंबर तिमाही में कमाया 250 करोड़ का मुनाफा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें