सरकार के मालिकाना हक वाली कंपनी NLC India बाहर से उधार जुटाएगी। कंपनी ने 10 मार्च को शेयर बाजारों को बताया है कि उसे अपने बोर्ड से 20 करोड़ डॉलर के बराबर जापानी येन में एक्सटर्नल कमर्शियल बॉरोइंग (ECB) जुटाने के लिए इन-प्रिंसिपल अप्रूवल मिल गया है। इसमें ग्रीन शू विकल्प भी शामिल है। NLC India कोयले की माइनिंग और पावर जनरेशन के कारोबार में है। इसे नवरत्न स्टेटस मिला हुआ है।
