NMDC Share Price: भारत सरकार के स्वामित्व वाली कपंनी NMDC के शेयर सोमवार 30 सितंबर को 4 फीसदी तक उछल गए। यह तेजी ग्लोबल लेवल आयरन ओर की कीमतों में जारी इजाफा के बाद आई है। यह लगातार आठवां दिन है, जब NMDC के शेयरों में तेजी के साथ बंद हुए। इस दौरान कंपनी के शेयरों में करीब 15% तक तेजी आ चुकी है। चीन के तीन प्रमुख शहरों— शंघाई, ग्वांगझोउ और शेनझेन ने हाल ही घर खरीदने पर लगे प्रतिबंधों में ढील दी है। इसके चलते स्टील की मांग में काफी तेजी आने की उम्मीद है। स्टील के उत्पादन में आयरन ओर की अहम भूमिका होती है, इसके चलते इस पदार्थ की मांग भी बढ़ने की संभावना है।
