Get App

LG Electronics India का शेयर लिस्टिंग के दूसरे दिन रहा फ्लैट, नोमुरा ने दी Buy रेटिंग; आगे कितनी तेजी की उम्मीद

LG Electronics India Share: नोमुरा का कहना है कि एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया मीडियम टर्म के लिए लगातार ग्रो करने की पोजिशन में है। भारत के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में प्रीमियमाइजेशन रेवेन्यू ग्रोथ के लिए अनुकूल माहौल उपलब्ध करा रहा है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Oct 15, 2025 पर 4:43 PM
LG Electronics India का शेयर लिस्टिंग के दूसरे दिन रहा फ्लैट, नोमुरा ने दी Buy रेटिंग; आगे कितनी तेजी की उम्मीद
LG Electronics India का शेयर 50 प्रतिशत प्रीमियम के साथ शेयर बाजार में लिस्ट हुआ।

LG Electronics India Stock Price: नई लिस्ट हुई एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के शेयर के लिए नोमुरा ने कवरेज शुरू किया है। ब्रोकरेज फर्म ने रेटिंग 'बाय' दी है और टारगेट प्राइस 1800 रुपये प्रति शेयर रखा है। यह टारगेट 14 अक्टूबर को बीएसई पर शेयर के बंद भाव से 6.5 प्रतिशत ज्यादा है। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया, साउथ कोरिया की कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स की इंडिया यूनिट है। यह 14 अक्टूबर को शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी। शेयर ने IPO प्राइस से 50 प्रतिशत प्रीमियम के साथ BSE पर ₹1715 और NSE पर ₹1710.10 पर शुरुआत की थी।

बाद में शेयर लुढ़का और BSE पर ₹1650.05 रुपये और NSE पर ₹1689.90 पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1.14 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। 15 अक्टूबर को शेयर में दिन में 2 प्रतिशत की तेजी दिखी और BSE पर कीमत 1729.55 रुपये के हाई तक गई। कारोबार बंद होने पर शेयर फ्लैट नोट पर 1688 रुपये पर सेटल हुआ।

नोमुरा के तर्क

नोमुरा का कहना है कि भारत की अनुकूल जनसांख्यिकी (Demographics) और विभिन्न कैटेगरी में प्रीमियमाइजेशन की ओर स्ट्रक्चरल शिफ्ट के चलते एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया मीडियम टर्म के लिए लगातार ग्रो करने की पोजिशन में है। भारत के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में प्रीमियमाइजेशन रेवेन्यू ग्रोथ के लिए अनुकूल माहौल उपलब्ध करा रहा है। नोमुरा का मानना है कि इस बीच वैल्यू क्रिएशन उन कंपनियों पर निर्भर करेगा, जो उपभोक्ताओं की बढ़ती आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अपने प्रोडक्ट्स के साथ इनोवेशन करती हैं और उन्हें भारत के अंदर बनाती हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें