Get App

निफ्टी में अब 25500-26000 का स्तर मुमकिन, बाजार को लीड करेगा बैंक निफ्टी -राहुल शर्मा

Market trend : राहुल का मानना है कि बैंक निफ्टी अब आगे की तेजी को लीड करेगा। इसकी वजह ये है कि बैंक निफ्टी में शुक्रवार को जो ब्रेक डाउन आया उसका हमें आज के सेशन में एक इमीडिएट रिवर्सल देखने को मिल रहा है। अगर आज बैंक निफ्टी 56000 के ऊपर क्लोज होता है तो बैंक निफ्टी में एक शॉर्ट कवरिंग रैली आ सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 21, 2025 पर 1:22 PM
निफ्टी में अब 25500-26000 का स्तर मुमकिन, बाजार को लीड करेगा बैंक निफ्टी -राहुल शर्मा
पीएसयू बैंकों खास कर मिडकैप पीएसयू बैंकों पर राहुल का नजरिया पॉजिटिव है। महाराष्ट्रा बैंक का सेटअप उनको काफी बढ़िया दिख रहा है

Market outlook : बाजार की आगे की चाल और संभावनाओं पर बात करते हुए JM FINANCIAL SERVICES के डायरेक्टर और रिसर्च हेड राहुल शर्मा ने कहा उन्होंने पिछले हफ्ते दो बार गिरावट पर खरीदारी की सलाह दी थी। आज के ट्रेड में भी साफ तौर पर गिरावट की खरीदारी का सेटअप दिख रहा है। निफ्टी के टॉप थ्री वेटेज वाले शेयरों के नतीजे आ चुके हैं। आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज अपने नतीजे पेश कर चुके हैं। इन तीनों का निफ्टी में कुल वेटेज 31 फीसदी है। मार्केट के बिग ब्वॉज के नतीजे आ चुके हैं।

गिरावट में करें खरीदारी

राहुल शर्मा का मानना है कि निफ्टी में अब यहां से तेजी आती दिखेगा। अगर आज 25100 के ऊपर की क्लोजिंग आ जाती है तो शुक्रवार की कॉल राइटिंग घटती दिखेगी। आने वाले समय में निफ्टी 25500 और 26000 तक का स्तर दिखा सकता है। अगर इंट्राडे में आज वोलैटिलिटी दिखती है तो गिरावट में खरीदारी करें।

नए हाई की तरफ बाजार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें