Market outlook : बाजार की आगे की चाल और संभावनाओं पर बात करते हुए JM FINANCIAL SERVICES के डायरेक्टर और रिसर्च हेड राहुल शर्मा ने कहा उन्होंने पिछले हफ्ते दो बार गिरावट पर खरीदारी की सलाह दी थी। आज के ट्रेड में भी साफ तौर पर गिरावट की खरीदारी का सेटअप दिख रहा है। निफ्टी के टॉप थ्री वेटेज वाले शेयरों के नतीजे आ चुके हैं। आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज अपने नतीजे पेश कर चुके हैं। इन तीनों का निफ्टी में कुल वेटेज 31 फीसदी है। मार्केट के बिग ब्वॉज के नतीजे आ चुके हैं।