NSE SME to NSE and BSE: BFSI (बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज एंड इंश्योरेंस) इंडस्ट्री को सॉफ्टवेयर और डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली नेटवर्क पीपुल सर्विस टेक्नोलॉजीज (NPST) के शेयर NSE SME पर लिस्टेड हैं। हालांकि जल्द ही यह मेनबोर्ड यानी कि बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो सकती है। करीब तीन साल पहले घरेलू मार्केट में इसके शेयर 10 अगस्त 2021 को NSE SME पर लिस्ट हुए थे। अब कंपनी मेनबोर्ड पर शिफ्ट होने के लिए एप्लीकेशन डालने वाली है जिसके खुलासे पर शेयर चमक गए और उछलकर 5 फीसदी के अपर सर्किट पर पहुंच गए। आज NSE SME पर यह 2,785.25 रुपये (NPST Share Price) के अपर सर्किट पर बंद भी हुआ है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है कि यह मेनबोर्ड पर शिफ्ट होने की तैयारी कर रही है।