Get App

ग्रे मार्केट में शेयरों पर दांव लगाने जा रहे हैं? पहले NSE, NSDL, Tata Capital के शेयरों का हाल जान लीजिए

ग्रे मार्केट में जिन कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई है, उनमें Tata Capital, NSE, Hero Fincorp और Vikram Solar शामिल हैं। ये सभी कंपनियां आईपीओ पेश करने वाली हैं। Tata Capital के शेयर की कीमत 1,075 रुपये से गिरकर 925 रुपये पर आ गई है। यह 14 फीसदी गिरावट है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 09, 2025 पर 12:23 PM
ग्रे मार्केट में शेयरों पर दांव लगाने जा रहे हैं? पहले NSE, NSDL, Tata Capital के शेयरों का हाल जान लीजिए
पिछले हफ्ते NSDL के अनलिस्टेड शेयरों की कीमतों में करीब 21 फीसदी गिरावट आई।

पिछले कुछ हफ्तों में आईपीओ पेश करने वाली कंपनियों के शेयरों में ग्रे मार्केट में बड़ी गिरावट आई है। एनालिस्ट्स इसकी वजह ज्यादा वैल्यूएशंस बता रहे हैं। वैल्यूएशंस फंडामेंटल्स के मुकाबले काफी ज्यादा होने के बाद इन शेयरों में गिरावट की उम्मीद जताई जा रही थी। यह जरूरी भी था। हालांकि, इसमें एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज के आईपीओ का भी हाथ है। कंपनी ने 740 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आईपीओ में शेयर एलॉट किया, जो अनलिस्टेड मार्केट्स में शेयरों की कीमत के मुकाबले 40 फीसदी कम था।

कम कीमत के बावजूद एचडीबी में ज्यादा लिस्टिंग गेंस नहीं

HDB Financial Services ने आईपीओ में शेयर की कीमत कम रखी थी। इसके बावजूद इसकी लिस्टिंग ज्यादा प्रीमियम पर नहीं हुई। इसका असर अनलिस्टेड मार्केट्स (Unlisted Markets) में शेयरों की कीमतों पर पड़ा है। अनलिस्टेड एरिना के मनन दोषी ने बताया कि अनिलिस्टेड मार्केट में इनवेस्टर्स के विबेबियर पर FOMO का असर होता है। फोमो का मतलब फियर ऑफ मिसिंग आउट है। इनवेस्टर्स को लगता है कि अगर वे शेयरों पर दावं नहीं लगाएंगे तो मोटा मुनाफा कमाने का मौका चूक जाएंगे। वे अक्सर फंडामेंटल्स पर ध्यान नहीं देते हैं।

ज्यादा वैल्यूएशन होने पर कीमतों में आती है गिरावट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें