एनएसई के इंडेक्सों का हर तिमाही रिव्यू होता है। हालांकि यह जरूरी नहीं कि हर बार रिव्यू में कोई बदलाव ही हो। इस बार भी नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज का मानना है कि किसी बड़े बदलाव या वॉल्यूम पर खास असर के आसार नहीं दिख रहे हैं। दिसंबर 2024 के लिए तिमाही रिव्यू 30 दिसंबर को होना है। इन बदलावों के बाद कुछ इंडेक्सों में शामिल कुछ कंपनियों में निवेश आएगा तो कुछ से निकासी होगी, इनके बारे में नीचे बताया जा रहा है। नुवामा ने वेटेज में बदलाव के चलते कितना निवेश आएगा, या निकासी होगा, इसका अनुमान लगाया है।