Get App

NSE Scam : संसद की स्थायी समिति SEBI चीफ माधवी पुरी से कर सकती है पूछताछ, कल होगी बैठक

एजेंडे के मुताबिक, बैठक के दौरान चार मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा। इनमें इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग्स (IPO), उतार-चढ़ाव, इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज सेंटर्स (IFSC) और अल्टरनेट इनवेस्टमेंट फंड (AIF) शामिल हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 04, 2022 पर 8:32 AM
NSE Scam : संसद की स्थायी समिति SEBI चीफ माधवी पुरी से कर सकती है पूछताछ, कल होगी बैठक
सेबी (SEBI) की चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच (Madhabi Puri Buch) के मंगलवार, 5 अप्रैल को संसद की स्थायी समिति के सामने पेश होने की संभावना है

NSE Scam : सेबी (SEBI) की चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच (Madhabi Puri Buch) के मंगलवार, 5 अप्रैल को संसद की स्थायी समिति के सामने पेश होने की संभावना है। उन्होंने विशेष रूप से एनएसई स्कैम में पूंजी बाजार के रेगुलेशंस को लेकर पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।

जयंत सिन्हा की अध्यक्षता वाली फाइनेंस पर बनी संसद की स्थायी समिति की बैठक 5 अप्रैल को शाम 5 बजे होनी है। बैठक के एजेंडे के मुताबिक, इस दौरान “पूंजी बाजार से जुड़े नियामकीय मुद्दों पर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के प्रतिनिधियों के मौखिक साक्ष्य लिए जाएंगे।”

इन चार मुद्दों पर होगा विचार विमर्श

सूत्रों ने कहा कि SEBI की चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच के खुद समिति के सामने पेश होने की संभावना है। एजेंडे के मुताबिक, बैठक के दौरान चार मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा। ये हैं- इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग्स (IPO), उतार-चढ़ाव, इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज सेंटर्स (IFSC) और अल्टरनेट इनवेस्टमेंट फंड (AIF)।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें