NTPC Green Energy IPO Listing: दिग्गज पावर कंपनी एनटीपीसी की रिन्यूएबल इकाई एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में 3 फीसदी प्रीमियम पर एंट्री हुई। ग्रे मार्केट में इसकी GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) एक फीसदी से नीचे चली गई तो निवेशक घबरा गए थे तो आज सुस्त लिस्टिंग के बाद भी आज उनके चेहरे खिल उठे। इसके आईपीओ को ओवरऑल 2 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 108 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी 111.60 रुपये और NSE पर 111.50 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 3 फीसदी से अधिक लिस्टिंग गेन (NTPC Green Energy Listing Gain) मिला।