एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी (एनजीईएल) के स्टॉक्स में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है। लंबी अवधि में कंपनी की ग्रोथ के लिए अच्छी संभावनाएं दिख रही हैं। कंपनी के पास रिन्यूएबल एनर्जी का अच्छा पोर्टफोलियो है। कंपनी ने आईपीओ में इनवेस्टर्स को 108 रुपये प्रति स्टॉक के भाव पर शेयर एलॉट किए थे। यह स्टॉक गिरकर 85 रुपये के लेवल पर आ गया था। उसके बाद से इसमें तेजी देखने को मिली है। अब भाव इश्यू प्राइस के करीब पहुंच गया है। एनजीईएल एनटीपीसी की सब्सिडियरी है।