NTPC Green Share Price: एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयर आज पहली बार 10 फीसदी उछलकर अपर सर्किट पर पहुंच गए। इसके शेयर पिछले महीने 27 नवंबर को लिस्ट हुए थे। चार कारोबारी दिनों में सिर्फ एक ही दिन 29 नवंबर को यह रेड जोन में बंद हुआ था और अब आज पांचवे कारोबारी दिन तो यह अपर सर्किट पर चला गया। आज BSE पर यह 10 फीसदी की बढ़त के साथ 142.10 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। इसी अपर सर्किट पर यह बंद भी हुआ है।