NTPC Stock Price: पब्लिक सेक्टर की बिजली कंपनी एनटीपीसी के शेयर में आगे 74 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिल सकती है। ऐसा संकेत ब्रोकरेज फर्म जेफरीज के टारगेट प्राइस से मिलता है। ब्रोकरेज ने एनटीपीसी के शेयर के लिए अपनी "बाय" रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस को ₹500 से थोड़ा कम करके ₹490 कर दिया है। वहीं बुल-केस सिनेरियो में शेयर के लिए 600 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह शेयर के 26 मई को BSE पर बंद भाव से लगभग 75 प्रतिशत ज्यादा है।