Get App

NCD की मदद से NTPC जुटाएगी ₹4000 करोड़, क्या रहेगा मैच्योरिटी पीरियड और कूपन रेट

हाल ही में NTPC ने अपने कारोबार के विस्तार के लिए एक्सटर्नल कमर्शियल बॉरोइंग्स के जरिए 75 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा ने इस कर्ज के लिए ‘लीड अरेंजर’ के रूप में काम किया। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक सरकार के पास 51.10 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jun 14, 2025 पर 11:22 PM
NCD की मदद से NTPC जुटाएगी ₹4000 करोड़, क्या रहेगा मैच्योरिटी पीरियड और कूपन रेट
NTPC के डिबेंचर NSE पर लिस्ट कराने का प्रस्ताव है।

सरकारी पावर कंपनी NTPC ने अनसिक्योर्ड नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर्स (NCD) जारी करके 4000 करोड़ रुपये जुटाने का फैसला किया है। ये डिबेंचर प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस पर 17 जून 2025 को जारी किए जाएंगे। कूपन रेट 6.89 प्रतिशत सालाना रहेगी। डिबेंचर्स का मैच्योरिटी पीरियड 10 साल 1 दिन है, इसलिए मैच्योरिटी डेट 18 जून 2035 होगी।

डिबेंचर जारी करके हासिल होने वाले पैसों का इस्तेमाल कंपनी पूंजीगत खर्चों की फंडिंग के लिए, मौजूदा लोन्स की रीफाइनेंसिंग के लिए और अन्य सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। NTPC के डिबेंचर NSE पर लिस्ट कराने का प्रस्ताव है। NCD जारी करने के लिए कंपनी को अभी शेयरधारकों की मंजूरी लेना बाकी है।

ECB के जरिए जुटा चुकी है 75 करोड़ डॉलर

हाल ही में NTPC ने अपने कारोबार के विस्तार के लिए एक्सटर्नल कमर्शियल बॉरोइंग्स (ECB) के जरिए 75 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा ने इस कर्ज के लिए ‘लीड अरेंजर’ के रूप में काम किया। इन पैसों का इस्तेमाल NTPC के मौजूदा या नए क्षमता विस्तार कार्यक्रमों के लिए पूंजीगत खर्च को फंड करने के लिए किया जाएगा। पूंजीगत खर्च में फ्लू गैस डिसल्फराइजेशन प्रोजेक्ट्स और रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स (हाइड्रो-बेस्ड प्रोजेक्ट) शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें