सरकारी पावर कंपनी NTPC ने अनसिक्योर्ड नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर्स (NCD) जारी करके 4000 करोड़ रुपये जुटाने का फैसला किया है। ये डिबेंचर प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस पर 17 जून 2025 को जारी किए जाएंगे। कूपन रेट 6.89 प्रतिशत सालाना रहेगी। डिबेंचर्स का मैच्योरिटी पीरियड 10 साल 1 दिन है, इसलिए मैच्योरिटी डेट 18 जून 2035 होगी।