ग्लोबल टेक्नोलॉजी कंपनी एनवीडिया (Nvidia) 14 फरवरी को वैल्यूएशन के लिहाज से अमेरिका की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई। एनवीडिया ने गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट (Alphabet) को पछाड़कर यह मुकाम हासिल किया है। AI चिप बनाने वाली कंपनी का मार्केट वैल्यूएशन नई ऊंचाई पर पहुंच गया है। कारोबार के दौरान एनवीडिया की स्टॉक मार्केट वैल्यू 1.83 लाख करोड़ डॉलर पर पहुंच गई, जबकि अल्फाबेट का मार्केट कैपिटल 1.81 लाख करोड़ रुपये था।
