Nykaa Share Price: इजरायल-ईरान के बीच सीजफायर के ऐलान पर घरेलू स्टॉक मार्केट में काफी रौनक है। हर सेक्टर में खरीदारी का रुझान है। इसके बावजूद नायका की पैरेंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स के शेयर धड़ाम हो गए हैं। पिछले दो कारोबारी दिनों में 6% की तेजी के चलते आज मुनाफावसूली होने लगी और इस वजह से खरीदारी के माहौल में भी यह 3% से अधिक टूट गया। हालांकि इस गिरावट को खरीदारी के मौके के तौर पर देख सकते हैं क्योंकि ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने इसकी आउटपरफॉर्म रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है, वह भी महंगे वैल्यूएशन यानी वैल्यूएशन के हिसाब से शेयर महंगा होने के बावजूद। आज बीएसई पर यह 2.63% की गिरावट के साथ ₹198.40 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 3.66% फिसलकर ₹196.30 तक आ गया था।