Nykaa March Quarter Results: ब्यूटी प्रोडक्ट्स की ऑनलाइन रिटेलर नाइका की पेरेंट कंपनी FSN E-Commerce Ventures का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 20.28 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के मुनाफे 6.93 करोड़ रुपये से 192.6 प्रतिशत ज्यादा है। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 23.6 प्रतिशत बढ़कर 2,061.76 करोड़ रुपये हो गया। मार्च 2024 तिमाही में यह 1,667.98 करोड़ रुपये था।