Get App

Nykaa Q4 Results: मुनाफे में 193% का जबरदस्त उछाल, रेवेन्यू 24% बढ़ा

Nykaa Q4 Results: पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 7,949.82 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 6,385.62 करोड़ रुपये था। शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 66.08 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 32.26 करोड़ रुपये था

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड May 30, 2025 पर 5:27 PM
Nykaa Q4 Results: मुनाफे में 193% का जबरदस्त उछाल, रेवेन्यू 24% बढ़ा

Nykaa March Quarter Results: ब्यूटी प्रोडक्ट्स की ऑनलाइन रिटेलर नाइका की पेरेंट कंपनी FSN E-Commerce Ventures का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 20.28 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के मुनाफे 6.93 करोड़ रुपये से 192.6 प्रतिशत ज्यादा है। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 23.6 प्रतिशत बढ़कर 2,061.76 करोड़ रुपये हो गया। मार्च 2024 तिमाही में यह 1,667.98 करोड़ रुपये था।

Nykaa ने शेयर बाजारों को बताया है कि मार्च 2025 तिमाही में कुल खर्च 2031.16 करोड़ रुपये के रहे। एक साल पहले ये 1655.48 करोड़ रुपये के थे। EBITDA सालाना आधार पर 43% बढ़कर 133 करोड़ रुपये हो गया। EBITDA मार्जिन 5.6% से बढ़कर 6.5% हो गया।

वित्त वर्ष 2025 के नतीजे

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 7,949.82 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 6,385.62 करोड़ रुपये था। शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 66.08 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 32.26 करोड़ रुपये था। EBITDA 37% बढ़कर 474 करोड़ रुपये हो गया। EBITDA मार्जिन 6% रहा, जो वित्त वर्ष 2024 में 5.4% था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें