Nykaa Share Price: शेयर बाजार में आई हालिया गिरावट के दौरान नए जमाने के टेक शेयरों में बिकवाली का दबाव बना हुआ है। नायका (Nykaa) के शेयरों में भी यह दबाव देखा जा रहा है, जिसके चलते यह 2,574 रुपये के अपने सर्वकालिक शिखर से 35 फीसदी नीचे लुढ़क गया है। वहीं पिछले एक महीने में नायका के शेयरों की कीमतों में करीब 24 फीसदी की गिरावट आई है।
