Get App

Nykaa Shares: एक महीने में 24% गिरी कीमत, ऑल-टाइम हाई से 35% नीचे, अब क्या करें निवेशक?

Nykaa के शेयरों की कीमत 2,574 रुपये के अपने सर्वकालिक शिखर से 35 फीसदी नीचे लुढ़क गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 28, 2022 पर 2:12 PM
Nykaa Shares: एक महीने में 24% गिरी कीमत, ऑल-टाइम हाई से 35% नीचे, अब क्या करें निवेशक?
Nykaa के शेयर शुक्रवार को NSE पर 2.23 फीसदी की तेजी 1,658.00 रुपये पर कारोबार कर रहे थे

Nykaa Share Price: शेयर बाजार में आई हालिया गिरावट के दौरान नए जमाने के टेक शेयरों में बिकवाली का दबाव बना हुआ है। नायका (Nykaa) के शेयरों में भी यह दबाव देखा जा रहा है, जिसके चलते यह 2,574 रुपये के अपने सर्वकालिक शिखर से 35 फीसदी नीचे लुढ़क गया है। वहीं पिछले एक महीने में नायका के शेयरों की कीमतों में करीब 24 फीसदी की गिरावट आई है।

Nykaa के शेयरों ने 26 नवंबर 2021 को BSE पर 2,574 रुपये का अपना सर्वकालिक उच्च स्तर छुआ था। हालांकि सर्वकालिक शिखर से करीब 35 फीसदी लुढ़कने के बावजूद यह शेयर अभी भी अपने 1,125 रुपये के इश्यू प्राइस से करीब 45 फीसदी ऊपर है। Nykaa की लिस्टिंग नवबंर 2021 में हुई थी।

सेबी रजिस्टजर्ड पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विस फर्म Piper Serica के फाउंडर और फंड मैनेजर अभय अग्रवाल ने बताया, "Nykaa के शेयरों में इसकी ग्लोबल समकक्ष कंपनियों के तरह दबाव देखा जा रहा है। पूरी दुनिया में ऑनलाइन मार्केटप्लेस वाली कंपनियों के शेयरों में तेज गिरावट आई है। सबसे अधिक गिरावच चीन के शेयर बाजार में देखी जा रही है, जहां ऑनलाइन मार्केटप्लेस अपने कई सालों के निचले स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक ने ब्याज दरें बढ़ाने का संकेत दिया है। इसके चलते निवेशकों ने अधिक वैल्यूएशन वाली कंज्यूमर टेक कंपनियों से पैसे निकालकर सुरक्षित रखने शुरू कर दिए है, जिसका असर इनके शेयरों पर देखने को मिल रहा है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें