Get App

Nykaa Share Price: चल गया बोनस शेयर का दांव, Nykaa के शेयरों में आई 20% की तेजी

Nykaa Share Price: दिग्गज फैशन रिटेलर नायका (Nykaa) के शेयरों में बिकवाली थामने के लिए कंपनी ने बोनस शेयर थामने के लिए जो दांव खेला था, वह सफल रहा

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 11, 2022 पर 4:01 PM
Nykaa Share Price: चल गया बोनस शेयर का दांव, Nykaa के शेयरों में आई 20% की तेजी
Nykaa का शेयर बीएसई पर आज करीब 20 फीसदी उछल गया और इंट्रा-डे में 224.65 रुपये की ऊंचाई पर पहुंच गया।

Nykaa Share Price: नायका (Nykaa) की बॉस फाल्गुनी नायर ने शेयरों की बिकवाली रोकने के लिए जो कदम उठाया था वह पूरी तरह कामयाब रहा। फैशन रिटेलर कंपनी नायका (Nykaa) की पेरेंट कंपनी FSN E-Commerce Ventures है। इसके शेयरों का लॉकइन पीरियड 10 नवंबर को खत्म हुआ। लेकिन इसी दिन यानि 10 नवंबर को ही कंपनी ने बोनस शेयरों का एक्स-डेट फिक्स कर दिया था। एक्स डेट के मायने हैं कि जो भी 10 नवंबर तक नायका के शेयर खरीदते उन्हें बोनस मिलता। हुआ भी ऐसा ही।

एक्स-डेट के दिन विदेशी निवेशकों Segantii India Mauritius, Norgas Bank और Aberdeen Standard Asia Focus ने कंपनी में 2.53 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी। इसके अगले दिन आज 11 नवंबर को यानी बोनस शेयरों के लिए रिकॉर्ड डेट के दिन शेयरों में तेज उछाल दिख रही है। बीएसई पर आज यह करीब 20 फीसदी उछल गया और इंट्रा-डे में 224.65 रुपये की ऊंचाई पर पहुंच गया।

DCX Systems Listing: स्टॉक मार्केट में शानदार एंट्री, लिस्टिंग के बाद भी नहीं थमी उड़ान

कंपनी ने क्या दांव खेला

सब समाचार

+ और भी पढ़ें