Nykaa Share Price: नायका (Nykaa) की बॉस फाल्गुनी नायर ने शेयरों की बिकवाली रोकने के लिए जो कदम उठाया था वह पूरी तरह कामयाब रहा। फैशन रिटेलर कंपनी नायका (Nykaa) की पेरेंट कंपनी FSN E-Commerce Ventures है। इसके शेयरों का लॉकइन पीरियड 10 नवंबर को खत्म हुआ। लेकिन इसी दिन यानि 10 नवंबर को ही कंपनी ने बोनस शेयरों का एक्स-डेट फिक्स कर दिया था। एक्स डेट के मायने हैं कि जो भी 10 नवंबर तक नायका के शेयर खरीदते उन्हें बोनस मिलता। हुआ भी ऐसा ही।