Get App

लिस्ट होते ही शेयर में लगा 5% का अपर सर्किट, ₹115 पर पहुंचा भाव, खरीदारी की मची होड़

OBSC Perfection IPO Share Listing: ओबीएससी परफेक्शन के शेयर मंगलवार 29 अक्टूबर को एक्सचेंज पर करीब 10 फीसदी के प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए। कंपनी के शेयर 110 रुपये पर भाव पर लिस्ट हुए, जबकि इसका आईपीओ 100 रुपये के भाव पर आया था। इस तरह आईपीओ निवेशकों को लिस्टिंग पर प्रति शेयर 10 रुपये का 10 प्रतिशत का मुनाफा मिला। लिस्टिंग के बाद शेयरों में और तेजी आई और 5% का अपर सर्किट सीमा लग गया

Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 29, 2024 पर 11:31 AM
लिस्ट होते ही शेयर में लगा 5% का अपर सर्किट, ₹115 पर पहुंचा भाव, खरीदारी की मची होड़
OBSC परफेक्शन का आईपीओ 22 से 24 अक्टूबर के बीच बोली के लिए खुला था

OBSC Perfection IPO Share Listing: ओबीएससी परफेक्शन के शेयर मंगलवार 29 अक्टूबर को एक्सचेंज पर करीब 10 फीसदी के प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए। यह एक SME IPO था और इसकी लिस्टिंग NSE SME प्लेटफॉर्म पर हुई। कंपनी के शेयर 110 रुपये पर भाव पर लिस्ट हुए, जबकि इसका आईपीओ 100 रुपये के भाव पर आया था। इस तरह आईपीओ निवेशकों को लिस्टिंग पर प्रति शेयर 10 रुपये का 10 प्रतिशत का मुनाफा मिला। लिस्टिंग के बाद शेयरों में और तेजी आई और यह 5% की अपर सर्किट सीमा को छूकर 115.50 रुपये के स्तर तक पहुंच गया।

OBSC परफेक्शन का IPO 22 से 24 अक्टूबर के बीच बोली के लिए खुला था। OBSC परफेक्शन का IPO पूरी तरह से नए शेयरों का था। कंपनी ने इसके तहत 66.02 लाख शेयरों को बिक्री के लिए रखा था। इन शेयरों का प्राइस बैंड 95 से 100 रुपये तय किया गया था। कंपनी ने अपने आईपीओ से कुल 66.02 करोड़ रुपये जुटाए। कंपनी ने बताया कि वह इन पैसों का इस्तेमाल अपनी कैपिटल एक्सपेंडिचर जरूरतों, वर्किंग कैपिटल जरूरतों और दूसरे सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।

इस IPO को निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी और आखिरी दिन यह करीब 16.56 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन के लिए मिला था। कंपनी को सबसे अधिक बोली नॉन-इंस्टीट्यूशनल बायर्स (NIB) कैटेगरी में मिली, जिन्होंने करीब 25.87 गुना सब्सक्राइब किया। इसके अलावा रिटेल निवेशकों की कैटेगरी में कंपनी को 16.20 और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 10.20 गुना अधिक बोली मिली।

OBSC Perfection के बारे में

सब समाचार

+ और भी पढ़ें