OBSC Perfection IPO Share Listing: ओबीएससी परफेक्शन के शेयर मंगलवार 29 अक्टूबर को एक्सचेंज पर करीब 10 फीसदी के प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए। यह एक SME IPO था और इसकी लिस्टिंग NSE SME प्लेटफॉर्म पर हुई। कंपनी के शेयर 110 रुपये पर भाव पर लिस्ट हुए, जबकि इसका आईपीओ 100 रुपये के भाव पर आया था। इस तरह आईपीओ निवेशकों को लिस्टिंग पर प्रति शेयर 10 रुपये का 10 प्रतिशत का मुनाफा मिला। लिस्टिंग के बाद शेयरों में और तेजी आई और यह 5% की अपर सर्किट सीमा को छूकर 115.50 रुपये के स्तर तक पहुंच गया।
