Get App

October Auto Sales: अक्टूबर में PV थोक बिक्री स्थिर, खुदरा बिक्री सालाना 34% बढ़कर 4.5 लाख गाड़ियां रही

Maruti Suzuki की कुल घरेलू PV थोक बिक्री अक्टूबर में 1,59,591 गाड़ियां रही। इसमें सालाना आधार पर 5 प्रतिशत की गिरावट नजर आई है। एक साल पहले इसी महीने में कंपनी ने 1,68,047 गाड़ियां बेची थी। फिर भी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी की अक्टूबर 2024 में रिटेल संख्या 2,02,402 गाड़ियां रही। इसमें सालाना आधार पर 22.4 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी रही

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 02, 2024 पर 9:51 AM
October Auto Sales: अक्टूबर में PV थोक बिक्री स्थिर, खुदरा बिक्री सालाना 34% बढ़कर 4.5 लाख गाड़ियां रही
Mahindra and Mahindra ने इस साल अक्टूबर में अपनी अब तक की सबसे अधिक मासिक ऑटो बिक्री दर्ज की है। कंपनी ने घरेलू बाजार में 54,504 गाड़ियां भेजीं

October Auto Sales Data: लगातार तीन महीनों तक वॉल्यूम में वार्षिक गिरावट देखने के बाद, पैसेंजर व्हीकर (PV) की थोक बिक्री अक्टूबर 2024 में लगभग 3,90,000 गाड़ियों पर स्थिर रही। पिछले साल अक्टूबर में कार निर्माताओं ने डीलरों को लगभग 3,91,472 गाड़ियां भेजीं थी। फ्लैट थोक संख्या के बावजूद, वाहन डेटा के अनुसार, अक्टूबर 2024 में PV रिटेल 4,50,003 यूनिट रहा। जिसमें पिछले साल के इसी महीने में 3,36,383 यूनिट से लगभग 34 प्रतिशत की सालाना वृद्धि देखने को मिली है।

मारुति की सालाना बिक्री घटी

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की कुल घरेलू PV थोक बिक्री पिछले महीने 1,59,591 गाड़ियां रही। जो एक साल पहले इसी महीने में 1,68,047 गाड़ियां थी। इसमें 5 प्रतिशत की गिरावट नजर आई है। हालांकि देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने कहा कि अक्टूबर 2024 में उसकी रिटेल संख्या 2,02,402 गाड़ियां थी। ये सालाना आधार पर 22.4 प्रतिशत अधिक रहीं।

बनर्जी ने पुष्टि की कि धनतेरस पर रिकॉर्ड डिलीवरी के कारण खुदरा बिक्री में बढ़ोतरी हुई। “हमने धनतेरस पर लगभग 42,000 इकाइयाँ बेचीं। पिछले साल, हमने धनतेरस में लगभग 23,000 इकाइयाँ बेचीं। उन्होंने कहा कि कंपनी नवंबर महीने में अच्छी खुदरा बिक्री को लेकर आशावादी है क्योंकि 11-12 दिनों के भीतर कुछ लाख शादियां हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें