Get App

यह सरकारी कंपनी देगी निवेशकों को 50% डिविडेंड, 17 सितंबर तय किया रिकॉर्ड डेट

भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) ने FY22 के डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट तय कर दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 30, 2022 पर 10:59 PM
यह सरकारी कंपनी देगी निवेशकों को 50% डिविडेंड, 17 सितंबर तय किया रिकॉर्ड डेट
ऑयल इंडिया के शेयर मंगलवार को NSE पर 2.36% बढ़कर 192.90 रुपये पर बंद हुए

भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) ने मंगलवार 30 अगस्त को एक नियामकीय फाइलिंग में बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने वित्त वर्ष 2022 के डिविडेंड (Dividend) के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट (Record Date) तय कर दिया है। कंपनी ने बताया, "हमने 26 अगस्त को भेजी एक सूचना में बताया था कि कंपनी के शेयरहोल्डरों की 63वीं सालाना जनरल मीटिंग (AGM) 24 सितंबर 2022 आयोजित होनी है। इसी कड़ी में हम कुछ और जानकारियां देना चाहते हैं।"

ऑयल इंडिया ने बताया, "24 सितंबर को होने वाली AGM बैठक को देखते हुए कंपनी के रजिस्टर ऑफ मेंबर्स और शेयर ट्रांसफर बुक्स 18 सितंबर से 24 सितंबर तक बंद रहेंगे, ताकि वित्त वर्ष 2022 के 5 रुपये प्रति शेयर (पेड-अप कैपिटल का 50%) के अंतिम डिविडेंड की भुगतान के लिए योग्य सदस्यों पहचान की जा सके। डिविडेंड भुगतान पर AGM में मंजूरी ली जाएगी।"

कंपनी ने आगे कहा, "रजिस्टर ऑफ मेंबर्स और शेयर ट्रांसफर बुक्स चूंकि 18 सितंबर को बंद हो रहे हैं, ऐसे में फाइनल डिविडेंड का भुगतान उन्हीं शेयरहोल्डरों/निवेशकों को किया जाएगा जिनका नाम 17 सितंबर की शाम में कारोबार खत्म होने के बाद रजिस्टर ऑफ मेंबर्स और शेयर ट्रांसफर बुक्स में दिखेगा। डिविडेंड का भुगतान 23 अक्टूबर तक कर दिया जाएगा।" इस तरह ऑयल इंडिया ने डिविडेंड भुगतान के लिए 17 सितंबर रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें