भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) ने मंगलवार 30 अगस्त को एक नियामकीय फाइलिंग में बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने वित्त वर्ष 2022 के डिविडेंड (Dividend) के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट (Record Date) तय कर दिया है। कंपनी ने बताया, "हमने 26 अगस्त को भेजी एक सूचना में बताया था कि कंपनी के शेयरहोल्डरों की 63वीं सालाना जनरल मीटिंग (AGM) 24 सितंबर 2022 आयोजित होनी है। इसी कड़ी में हम कुछ और जानकारियां देना चाहते हैं।"