Ola Electric Stock Price: इलेक्ट्रिक टूव्हीलर मेकर ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में 9 दिसंबर को लगभग 4 प्रतिशत की गिरावट आई। दो कारोबारी सेशंस में शेयर 6 प्रतिशत नीचे आया है। 6 दिसंबर को सीएनबीसी-टीवी18 ने सोर्सेज के हवाले से खबर दी थी कि उपभोक्ता मामलों के विभाग ने ओला इलेक्ट्रिक के ग्राहकों को 250 रैंडम कॉल किए हैं। इससे विभाग को ग्राहकों के ओला इलेक्ट्रिक की शिकायत दूर करने की प्रक्रिया से असंतुष्ट होने का पता चला। वहीं कंपनी ने दावा किया है कि उसने 99% से अधिक ग्राहकों की शिकायतों का समाधान किया है। इस दावे के बाद, उपभोक्ता मामलों के विभाग ने ओला ग्राहकों से संपर्क किया।