Get App

Ola Electric का शेयर दो दिन में 6% टूटा, रिकॉर्ड हाई से 41% नीचे चल रहा है भाव

Ola Electric Share Price: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का शेयर 9 दिसंबर को बीएसई पर सुबह हरे निशान में 96.31 रुपये पर खुला। लेकिन फिर यह लाल निशान में आया। नवंबर में ओला इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के रजिस्ट्रेशंस 33 प्रतिशत गिरकर 27,746 यूनिट रहे

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 09, 2024 पर 4:09 PM
Ola Electric का शेयर दो दिन में 6% टूटा, रिकॉर्ड हाई से 41% नीचे चल रहा है भाव
Ola Electric का शेयर 9 अगस्त को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था।

Ola Electric Stock Price: इलेक्ट्रिक टूव्हीलर मेकर ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में 9 दिसंबर को लगभग 4 प्रतिशत की गिरावट आई। दो कारोबारी सेशंस में शेयर 6 प्रतिशत नीचे आया है। 6 दिसंबर को सीएनबीसी-टीवी18 ने सोर्सेज के हवाले से खबर दी थी कि उपभोक्ता मामलों के विभाग ने ओला इलेक्ट्रिक के ग्राहकों को 250 रैंडम कॉल किए हैं। इससे विभाग को ग्राहकों के ओला इलेक्ट्रिक की शिकायत दूर करने की प्रक्रिया से असंतुष्ट होने का पता चला। वहीं कंपनी ने दावा किया है कि उसने 99% से अधिक ग्राहकों की शिकायतों का समाधान किया है। इस दावे के बाद, उपभोक्ता मामलों के विभाग ने ओला ग्राहकों से संपर्क किया।

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का शेयर 9 दिसंबर को बीएसई पर सुबह हरे निशान में 96.31 रुपये पर खुला। लेकिन फिर यह लाल निशान में आया और पिछले बंद भाव से 4.5 प्रतिशत तक गिरकर 91.52 रुपये के लो तक चला गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर लगभग 4 प्रतिशत गिरावट के साथ 92.23 रुपये पर सेटल हुआ। ओला इलेक्ट्रिक का शेयर 9 अगस्त को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था। बीएसई पर लिस्टिंग डे पर शेयर का क्लोजिंग प्राइस 91.18 रुपये था। शेयर का रिकॉर्ड हाई 157.53 रुपये है, जिससे शेयर 41 प्रतिशत नीचे आ चुका है।

अक्टूबर में CCPA को मिली थीं 10000 से ज्यादा शिकायतें

इस साल अक्टूबर महीने में सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी (CCPA) ने ढेर सारी शिकायतों के बाद ओला इलेक्ट्रिक को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। CCPA को नेशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन पर ओला इलेक्ट्रिक के खिलाफ 10,000 से अधिक शिकायतें मिली थीं। इसके बाद भारी उद्योग मंत्रालय ने ओला इलेक्ट्रिक के सर्विस सेंटर्स के ऑडिट का आदेश दिया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें