Ola Electric Shares: ओला इलेक्ट्रिक के शेयर आज 26 सितंबर को शुरुआती कारोबार में 3 फीसदी से अधिक बढ़ गए। ब्रोकरेज फर्म HSBC ने इस शेयर पर अपनी 'Buy' रेटिंग को फिर से दोहराया है। इसी के बाद यह तेजी आई है। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 140 रुपये का टारगेट तय किया है। इसका मतलब है कि पिछले क्लोजिंग प्राइस 103 रुपये से यह शेयर 35% तक का रिटर्न दे सकता है। हालांकि ओला इलेक्ट्रिक के शेयर इस समय काफी उठापटक वाले दौर से गुजर रहे हैं। इस हफ्ते शेयर में करीब 12 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। लेकिन HSBC का मानना है कि यह सिर्फ एक अस्थायी गिरावट है, और कंपनी के पास ग्रोथ के कई पोटेंशियल मौजूद हैं।
