Ola Electric Shares: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयरों में आज 4 सितंबर को तेज मुनाफावसूली देखने को मिली। कंपनी के शेयर दिन के कारोबार में करीब 8 प्रतिशत टूटकर 63.71 रुपये तक नीचे आ गए। यह गिरावट कंपनी के शेयरों में हालिया तेजी के बाद आई है। पिछले तीन हफ्तों में ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों ने लगभग 77 प्रतिशत की छलांग लगाई थी, जिसके जिसके बाद निवेशकों ने ऊंचे स्तरों पर मुनाफा काटना शुरू किया। दोपहर 2.30 बजे के करीब, ओला इलेक्ट्रिक के शेयर 6.36 फीसदी की गिरावट के साथ 64.60 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।