Ola Electric Shares: इलेक्ट्रिक वीइकल कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर बेतहाशा स्पीड से चढ़ रहे हैं। जून तिमाही में मुनाफा गिरने के बावजूद इसकी स्पीड थमी नहीं है। आज यह 10 फीसदी उछलकर अपर सर्किट पर चला गया। फिलहाल उतार-चढ़ाव के साथ यह इसी अपर सर्किट पर है। लगातार तीसरे दिन यह अपर सर्किट पर पहुंचा है लेकिन इससे पहले दो कारोबारी दिनों में इसका अपर सर्किट 20-20 फीसदी पर था। अब जिस भाव पर यह है, वह आईपीओ प्राइस से लगभग डबल है। इसके शेयर आईपीओ निवेशकों को 76 रुपये के भाव पर जारी हुए थे और फिलहाल BSE पर यह 146.03 रुपये के भाव (Ola ElectricShare Price) पर है। इसका फुल मार्केट कैप 64,411.35 करोड़ रुपये है।
