Get App

Ola Electric Shares: IPO निवेशकों का पैसा डबल, लगातार तीसरे दिन शेयर अपर सर्किट पर, एक्सपर्ट्स ने दी ये सलाह

OLA Electric Shares: लंबे समय से जिस ईवी कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग का इंतजार हो रहा था, उस ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों की 9 अगस्त को घरेलू मार्केट में एंट्री हो गई। फ्लैट लिस्टिंग के बाद पहले ही दिन यह अपर सर्किट पर पहुंच गया। इसके बाद मुनाफावसूली के पहले लगातार तीन कारोबारी दिनों तक शेयर अपर सर्किट पर जाते रहे। फिर लगातार दो दिन शेयर रेड जोन में रहे और इसके बाद शेयरों में खरीदारी लौटी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 19, 2024 पर 9:25 PM
Ola Electric Shares: IPO निवेशकों का पैसा डबल, लगातार तीसरे दिन शेयर अपर सर्किट पर, एक्सपर्ट्स ने दी ये सलाह
Ole Electric Shares: इलेक्ट्रिक वीइकल कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर बेतहाशा स्पीड से चढ़ रहे हैं। जून तिमाही में मुनाफा गिरने के बावजूद इसकी स्पीड थमी नहीं है।

Ola Electric Shares: इलेक्ट्रिक वीइकल कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर बेतहाशा स्पीड से चढ़ रहे हैं। जून तिमाही में मुनाफा गिरने के बावजूद इसकी स्पीड थमी नहीं है। आज यह 10 फीसदी उछलकर अपर सर्किट पर चला गया। फिलहाल उतार-चढ़ाव के साथ यह इसी अपर सर्किट पर है। लगातार तीसरे दिन यह अपर सर्किट पर पहुंचा है लेकिन इससे पहले दो कारोबारी दिनों में इसका अपर सर्किट 20-20 फीसदी पर था। अब जिस भाव पर यह है, वह आईपीओ प्राइस से लगभग डबल है। इसके शेयर आईपीओ निवेशकों को 76 रुपये के भाव पर जारी हुए थे और फिलहाल BSE पर यह 146.03 रुपये के भाव (Ola ElectricShare Price) पर है। इसका फुल मार्केट कैप 64,411.35 करोड़ रुपये है।

ओला इलेक्ट्रिक के लिए कैसी रही जून तिमाही?

चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2024 में इसका शुद्ध घाटा सालाना आधार पर करीब 30 फीसदी उछलकर 347 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि इस दौरान कंपनी का कंसालिडेटेड रेवेन्यू 32 फीसदी उछलकर 1,644 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हाल ही में ओला संकल्प 2024 इवेंट में कंपनी ने नए प्रोडक्ट्स का ऐलान किया था। ओला के फाउंडर भाविश अग्रवाल ने रोडस्टर सीरीज पेश किया और यह भी ऐलान कि ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में एआई वर्चुअल असिस्टेंट क्रुत्रिम लैस किया जाएगा।

Ola Electric पर क्या है ब्रोकरेजेज का रुझान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें