Ola Electric Share Price: दोपहिया ईवी बनाने वाली ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Ola Electric Mobility) के शेयरों में आज बिकवाली का आज तगड़ा दबाव दिखा। इस दबाव में आज ओला इलेक्ट्रिक के शेयर आज 3 फीसदी से अधिक टूट गए। इसके शेयरों में बिकवाली का यह दबाव दिसंबर तिमाही के उम्मीद से कमजोर नतीजे पर विदेशी ब्रोकरेज फर्मों के निगेटिव रुझान पर है। गोल्डमैन सैक्स और सिटी ने ओला का टारगेट प्राइस घटा दिया जिसने शेयरों को तोड़ दिया। इंट्रा-डे में BSE पर यह 3.97 फीसदी फिसलकर 67.25 रुपये के भाव तक आ गया था। निचले स्तर पर खरीदारी तो हुई लेकिन अब भी यह काफी दबाव में है। आज बीएसई पर यह 3.43 फीसदी की गिरावट के साथ 67.62रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
