Ola Electric Share Price: ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों ने बुधवार 21 अगस्त को 4 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कंपनी के 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर, भारत सरकार की प्रोडक्शन-लिंक्ड इनसेंटिव्स (PLI) स्कीम के तहत लाभ लेने के लिए योग्य हो गए हैं। इसमें Ola S1 X 3 kWh और Ola S1 X 4 kWh शामिल हैं। कंपनी ने बताया कि इन दोनों स्कूटर मॉडल्स ने मिनिस्ट्री ऑफ हैवी इंडस्ट्रीज की ओर से तय की गई 50% तक के घरेलू वैल्यू एडिशन की कड़े शर्त को पूरा कर लिया है। इसके साथ ही ओला इलेक्ट्रिक अब पहली ऐसी शुद्ध टू-व्हीलर इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी बन गई है, जिसके 4 मॉडल को PLI स्कीम का लाभ उठाने के लिए सर्टिफिकेट मिला है। इन मॉडल में S1 Air, S1 Pro और S1 X मॉडल के 2 वर्जन शामिल हैं।
