Get App

Ola Electric और Tata Motors के शेयर बने रॉकेट, चीन के इस सहारे पर बढ़ी खरीदारी

Auto Stocks: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज ताबड़तोड़ खरीदारी का रुझान दिखा। सबसे तगड़ी शॉपिंग तो ऑटो शेयरों की हुई जिसके चलते ऑटो सेक्टर का निफ्टी इंडेक्स निफ्टी ऑटो करीब डेढ़ फीसदी उछल गया। इस तेजी की वजह चीन का एक आश्वासन है, जिसने ऑटो सेक्टर के स्टॉक्स को रॉकेट बना दिया? जानिए चीन से किस सपोर्ट पर ये उछल पड़े?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Aug 19, 2025 पर 2:07 PM
Ola Electric और Tata Motors के शेयर बने रॉकेट, चीन के इस सहारे पर बढ़ी खरीदारी
Auto Stocks: आज के कारोबार में ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric), बजाज ऑटो (Bajaj Auto), हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp), हुंडई मोटर (Hyundai Motor), आयशर मोटर्स (Eicher Motors) और मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के शेयर 6% तक उछल गए।

Auto Stocks: आज के कारोबार में ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric), बजाज ऑटो (Bajaj Auto), हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp), हुंडई मोटर (Hyundai Motor), आयशर मोटर्स (Eicher Motors) और मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के शेयर 6% तक उछल गए। इन शेयरों की तेजी के दम पर ऑटो सेक्टर का निफ्टी इंडेक्स यानी निफ्टी ऑटो करीब डेढ़ फीसदी के करीब उछल गया। एक कारोबारी दिन पहले निफ्टी ऑटो 5% उछला था और इस तेजी की वजह जीएसटी में कटौती की संभावना थी। जीएसटी में कटौती से मांग को सपोर्ट मिल सकता है। अब आज चीन के एक आश्वासन पर यह उछल पड़ा। इस साल निफ्टी ऑटो इंडेक्स 11% से अधिक ऊपर चढ़ चुका है।

चीन से कैसा सहारा मिला Auto Stocks को?

सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक चीन के विदेश मंत्री मीटिंग्स के लिए इस समय भारत में हैं और उन्होंने आश्वासन दिया है कि रेयर अर्थ मैग्नेट की सप्लाई से जुड़ी जो चिंताएं हैं, उससे चीन निपटेगा। रेयर अर्थ मेटल्स ऑटो सेक्टर की कंपनियों के लिए अहम है और टनल बोरिंग मशीन के लिए भी। चीन का आश्वासन इसलिए अहम है क्योंकि वैश्विक उत्पादन और सप्लाई का करीब 90% हिस्सेदारी चीन के पास है।

कितनी दिक्कतें झेल रही हैं अभी कंपनियां?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें