Auto Stocks: आज के कारोबार में ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric), बजाज ऑटो (Bajaj Auto), हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp), हुंडई मोटर (Hyundai Motor), आयशर मोटर्स (Eicher Motors) और मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के शेयर 6% तक उछल गए। इन शेयरों की तेजी के दम पर ऑटो सेक्टर का निफ्टी इंडेक्स यानी निफ्टी ऑटो करीब डेढ़ फीसदी के करीब उछल गया। एक कारोबारी दिन पहले निफ्टी ऑटो 5% उछला था और इस तेजी की वजह जीएसटी में कटौती की संभावना थी। जीएसटी में कटौती से मांग को सपोर्ट मिल सकता है। अब आज चीन के एक आश्वासन पर यह उछल पड़ा। इस साल निफ्टी ऑटो इंडेक्स 11% से अधिक ऊपर चढ़ चुका है।