Get App

Ola Electric की बढ़ी मुसीबतें, सरकार ने सेल्स आंकड़ों में गड़बड़ी पर मांगा स्पष्टीकरण, शेयर 1.5% लुढ़का

Stocks to Watch: भारतीय शेयर बाजार में आज 20 मार्च को लगातार चौथे दिन तेजी जारी रहने का अनुमान है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 73 अंकों की मजबूत बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज खबरों के दम पर सबसे अधिक हलचल देखने को मिल सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 20, 2025 पर 9:24 AM
Ola Electric की बढ़ी मुसीबतें, सरकार ने सेल्स आंकड़ों में गड़बड़ी पर मांगा स्पष्टीकरण, शेयर 1.5% लुढ़का
Ola Electric Shares: इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 37.58 फीसदी की गिरावट आ चुकी है

Ola Electric Shares: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के खिलाफ नियामकीय सख्ती बढ़ती जा रही है। मिनिस्ट्री ऑफ हैवी इंडस्ट्रीज ने कंपनी की ओर से बताए गए बिक्री के आंकड़ों और वास्तविक वाहन रजिस्ट्रेशन के बीच गड़बड़ी पर स्पष्टीकरण मांगा है। सूत्रों के अनुसार, मंत्रालय ने इस मामले में विस्तृत जानकारी मांगी है। इस खबर के बाद ओला इलेक्ट्रिक के शेयर आज 20 मार्च को शुरुआती कारोबार में 1.5 फीसदी तक लुढ़क गए। सुबह 9.30 बजे के करीब, कंपनी के शेयर 1.30 फीसदी की गिरावट के साथ 53.15 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।

कंपनी का दावा है कि उसने फरवरी महीने में 25,000 स्कूटर्स बेचे, लेकिन सरकार के वाहन पोर्टल Vahan के अनुसार, इस दौरान केवल 8,600 स्कूटर्स ही पंजीकृत हुए हैं। इस बड़े अंतर को लेकर सरकार की नजर ओला इलेक्ट्रिक पर बनी हुई है।

महाराष्ट्र में कई शोरूम्स पर छापेमारी, 36 स्कूटर्स जब्त

इस मामले की जांच के तहत महाराष्ट्र परिवहन विभाग (RTO) ने राज्य के कई ओला शोरूम्स पर जांच की, जिनमें इसका पुणे का शोरूम भी शामिल है। CNBC-TV18 को महाराष्ट्र परिवहन प्राधिकरण की ओर से जारी आदेश की एक प्रति मिली है, जिसमें इन जांच का उल्लेख किया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें