Get App

तेल कंपनियों के शेयरों में लगी आग, अमेरिका के इस कदम ने बढ़ा दी खरीदारी

इजराइल और हमास के बीच चल रहे जंग का असर लाल सागर के रास्ते से आने वाले तेल के जहाजों पर भी दिखा तो तेल कंपनियों के शेयरों पर भी दिखा। हालांकि अब शिपिंग कॉरपोरेशन Maersk ने लाल सागर के रास्ते अपना कारोबार फिर से शुरू करने का फैसला लिया है तो इसने घरेलू तेल कंपनियों के शेयरों में चाबी भर दी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 26, 2023 पर 5:15 PM
तेल कंपनियों के शेयरों में लगी आग, अमेरिका के इस कदम ने बढ़ा दी खरीदारी
इस महीने की शुरुआत में लाल सागर-स्वेज नहर रूट से Maersk समेत कई वैश्विक जहाज कंपनियों ने यमन के मिलिटेंट्स के हमलों के चलते आवाजाही बंद कर दी थी। हालांकि अब अमेरिकी मिलिट्री तैनात हो गई है तो जहाजों की आवाजाही फिर शुरू हो रही है।

इजराइल और हमास के बीच चल रहे जंग का असर लाल सागर के रास्ते से आने वाले तेल के जहाजों पर भी दिखा तो तेल कंपनियों के शेयरों पर भी दिखा। हालांकि अब शिपिंग कॉरपोरेशन Maersk ने लाल सागर के रास्ते अपना कारोबार फिर से शुरू करने का फैसला लिया है तो इसने घरेलू तेल कंपनियों के शेयरों में चाबी भर दी। घरेलू मार्केट में आज तेल कंपनियों के शेयरों की खरीदारी बढ़ गई। इसके चलते हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) के शेयर 6 फीसदी से अधिक उछल गए और 391.10 रुपये पर पहुंच गए। वहीं भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) के शेयर 2 फीसदी से अधिक उछलकर 456.40 रुपये और इंडियन ऑयल (Indian Oil) के शेयर करीब 4 फीसदी उछलकर 128.45 रुपये पर पहुंच गए।

क्यों रुक गई थी जहाजों की आवाजाही

इस महीने की शुरुआत में लाल सागर-स्वेज नहर रूट से Maersk समेत कई वैश्विक जहाज कंपनियों ने यमन के मिलिटेंट्स के हमलों के चलते आवाजाही बंद कर दी थी। ये हमले इजराइल-हमास के बीच की चल रही लड़ाई के चलते हो रहे थे। इसके चलते सबसे आखिरी में अभी इस रास्ते से ब्रिटेन की कंपनी BP ने भी अपना शिपमेंट रोकने का ऐलान किया था। 24 दिसंबर को गैबान के झंडे वाले ऑयल टैंकर एमवी साईबाबा पर ड्रोन से हमला हुआ था। हमले के वक्त इस ऑयल टैंकर पर भारत के 25 क्रू सदस्य सवार थे जोकि पूरी तरह सुरक्षित हैं।

Red Sea Crisis: लाल सागर संकट से खतरे में आया अरबों डॉलर का व्यापार, 5 प्वाइंट्स में समझें पूरा माजरा

फिर अब कैसे शुरू हो रही आवाजाही

सब समाचार

+ और भी पढ़ें