इजराइल और हमास के बीच चल रहे जंग का असर लाल सागर के रास्ते से आने वाले तेल के जहाजों पर भी दिखा तो तेल कंपनियों के शेयरों पर भी दिखा। हालांकि अब शिपिंग कॉरपोरेशन Maersk ने लाल सागर के रास्ते अपना कारोबार फिर से शुरू करने का फैसला लिया है तो इसने घरेलू तेल कंपनियों के शेयरों में चाबी भर दी। घरेलू मार्केट में आज तेल कंपनियों के शेयरों की खरीदारी बढ़ गई। इसके चलते हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) के शेयर 6 फीसदी से अधिक उछल गए और 391.10 रुपये पर पहुंच गए। वहीं भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) के शेयर 2 फीसदी से अधिक उछलकर 456.40 रुपये और इंडियन ऑयल (Indian Oil) के शेयर करीब 4 फीसदी उछलकर 128.45 रुपये पर पहुंच गए।