OMC Stocks: तेल बेचने वाली सरकारी कंपनियों इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम पर वैश्विक ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स का भरोसा और मजबूत हुआ है। गोल्डमैन ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) की रेटिंग को अपग्रेड कर खरीदारी कर दी है तो इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) को न्यूट्रल रेटिंग दी है। इसके चलते शेयरों को सपोर्ट मिला है। फिलहाल इंडियन ऑयल के शेयर बीएसई पर 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 127.05 रुपये, हिंदुस्तान पेट्रोलियम के शेयर 1.58 फीसदी की गिरावट के साथ 348.25 रुपये और भारत पेट्रोलियम के शेयर 1.91 फीसदी के उछाल के साथ 266.25 रुपये पर हैं।