Get App

OMC Stocks: अभी और टूटेंगे सरकारी तेल कंपनियों के शेयर? क्या पैसे लगाने का यह सही मौका?

OMC Stocks: इंडियन ऑयल, एचपी और भारत पेट्रोलियम जैसी दिग्गज सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) के शेयर अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 25 फीसदी नीचे आ चुके हैं। जानिए कि इनके शेयरों में बिकवाली की इतनी तेज आंधी क्यों आई और आगे क्या रुझान है? क्या इनमें और गिरावट आ सकती है या अभी पैसे लगाने का सही मौका है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 06, 2025 पर 11:23 AM
OMC Stocks: अभी और टूटेंगे सरकारी तेल कंपनियों के शेयर? क्या पैसे लगाने का यह सही मौका?
गोल्डमैन ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) की रेटिंग को अपग्रेड कर खरीदारी कर दी है तो इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) को न्यूट्रल रेटिंग दी है।

OMC Stocks: तेल बेचने वाली सरकारी कंपनियों इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम पर वैश्विक ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स का भरोसा और मजबूत हुआ है। गोल्डमैन ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) की रेटिंग को अपग्रेड कर खरीदारी कर दी है तो इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) को न्यूट्रल रेटिंग दी है। इसके चलते शेयरों को सपोर्ट मिला है। फिलहाल इंडियन ऑयल के शेयर बीएसई पर 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 127.05 रुपये, हिंदुस्तान पेट्रोलियम के शेयर 1.58 फीसदी की गिरावट के साथ 348.25 रुपये और भारत पेट्रोलियम के शेयर 1.91 फीसदी के उछाल के साथ 266.25 रुपये पर हैं।

Indian Oil, HP और BPCL का क्या है टारगेट प्राइस?

ब्रोकरेज ने वित्त वर्ष 2026 और वित्त वर्ष 2027 में आउटलुक में सुधार की उम्मीद को देखते हुए इनकी रेटिंग को अपग्रेड किया है। फिलहाल इनके शेयर अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 25 फीसदी डाउनसाइड हैं और यह गिरावट महंगे क्रूड के चलते कमाई पर दबाव के चलते आई। हालांकि ब्रोकरेज का कहना है कि अब वित्त वर्ष 2026-27 में स्थिति में सुधार दिख सकता है क्योंकि कच्चे तेल के भाव में अधिकतम तेजी सीमित हो चुकी है और रूस से कच्चे तेल पर छूट मिलने के आसार बढ़े हैं। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि ब्रेंट क्रूड इस साल के आखिरी तक प्रति बैरल 70 डॉलर तक गिर सकता है। वित्त वर्ष 2026 में फ्री कैश फ्लो में रिकवरी से तीनों सरकारी तेल कंपनियों के शेयरों में तेजी आ सकती है। गोल्डमैन ने इंडियन ऑयल का टारगेट 105 रुपये से बढ़ाकर 110 रुपये, भारत पेट्रोलियम का टारगेट 370 रुपये से 360 रुपये और एचपीसीएल का टारगेट 370 रुपये से 400 रुपये कर दिया है।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें