Tech Stocks on Budget Day: आज बजट के दिन कुछ ऐसे टेक शेयर हैं जिस पर निवेशकों की निगाहें लगी रहेंगी। इन पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट ऐलान से फर्क पड़ सकता है। ऐसे में अगर आपके पोर्टफोलियो या वॉचलिस्ट में ये शेयर हैं तो समझें कि वित्त मंत्री के किन ऐलानों से इन शेयरों की चाल पर असर पड़ सकता है और किस प्रकार का असर पड़ सकता है-पॉजिटिव या निगेटिव। यहां टेक्नोलॉजी सेक्टर के ऐसे ही 16 शेयरों की लिस्ट दी जा रही है जो वित्त मंत्री के ऐलान से प्रभावित हो सकते हैं।