Get App

Tech Stocks on Budget Day: बजट में अगर हुए ये ऐलान तो, उछल जाएंगे ये 14 टेक शेयर

Tech Stocks on Budget Day: बजट के ऐलानों से कुछ ऐसे शेयर हैं जिनकी चाल पर फर्क पड़ सकता है। ऐसे में अगर आपके पोर्टफोलियो या वॉचलिस्ट में ये शेयर हैं तो समझें कि वित्त मंत्री के किन ऐलानों से इन शेयरों की चाल पर असर पड़ सकता है और किस प्रकार का असर पड़ सकता है-पॉजिटिव या निगेटिव। यहां टेक्नोलॉजी सेक्टर के ऐसे ही 16 शेयरों की लिस्ट दी जा रही है जो वित्त मंत्री के ऐलान से प्रभावित हो सकते हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 23, 2024 पर 11:22 AM
Tech Stocks on Budget Day: बजट में अगर हुए ये ऐलान तो, उछल जाएंगे ये 14 टेक शेयर
Tech Stocks on Budget Day: आज बजट के दिन कुछ ऐसे टेक शेयर हैं जिस पर निवेशकों की निगाहें लगी रहेंगी। इन पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट ऐलान से फर्क पड़ सकता है।

Tech Stocks on Budget Day: आज बजट के दिन कुछ ऐसे टेक शेयर हैं जिस पर निवेशकों की निगाहें लगी रहेंगी। इन पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट ऐलान से फर्क पड़ सकता है। ऐसे में अगर आपके पोर्टफोलियो या वॉचलिस्ट में ये शेयर हैं तो समझें कि वित्त मंत्री के किन ऐलानों से इन शेयरों की चाल पर असर पड़ सकता है और किस प्रकार का असर पड़ सकता है-पॉजिटिव या निगेटिव। यहां टेक्नोलॉजी सेक्टर के ऐसे ही 16 शेयरों की लिस्ट दी जा रही है जो वित्त मंत्री के ऐलान से प्रभावित हो सकते हैं।

IT Stocks: TCS, Infosys and Wipro

दिग्गज आईटी कंपनियों टीसीएस, इंफोसिस और विप्रो के शेयर पिछले साल 25-26 फीसदी चढ़े। आईटी सेक्टर में अच्छी रिकवरी की उम्मीद में शेयरों में यह तेजी आई। मैक्रो लेवल पर चुनौतियों के बावजूद एआई को लेकर पॉजिटिव माहौल है जिसके चलते आईटी शेयर उछल रहे हैं। अब आज एआई को बढ़ावा देने से जुड़ा कोई ऐलान होता है तो आईटी शेयरों को सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा नियामकीय स्पष्टता और इंसेटिंव से वैश्विक कंपनियां यहां आएंगी तो आईटी कंपनियों के लिए और ग्राहक तैयार होंगे।

Zomato

सब समाचार

+ और भी पढ़ें