ONGC share: पब्लिक सेक्टर की कंपनी ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) ने रविवार को कहा कि उसने बंगाल की खाड़ी में कृष्णा गोदावरी बेसिन में अपनी फ्लैगशिप डीप-सी प्रोजेक्ट का एक और कुआं खोला है। कंपनी ने कहा कि इससे उसे कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस का प्रोडक्शन बढ़ाने में मदद मिलेगी। बीते शुक्रवार को ONGC के शेयरों में 1.56 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 319.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 4.01 लाख करोड़ रुपये है।
