कुल 38 कंपनियों के तकरीबन 191 करोड़ शेयर 30 नवंबर तक ट्रेडिंग के लिए योग्य हो जाएंगे। इनमें से तकरीबन 128 करोड़ शेयर सिर्फ एक कंपनी- जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (JSW Infrastructure Ltd.) के हैं। यहां यह बताना जरूरी है कि शेयरहोल्डर लॉक इन खत्म होने के बाद यह जरूरी नहीं है कि शेयरों की बिक्री बाजार में होने लगेगी। ये शेयर सिर्फ ट्रेडिंग के योग्य हो जाएंगे।
