Get App

Paisalo Digital फिलहाल नहीं लाएगी कनवर्टिबल वॉरंट्स का प्रिफरेंशियल इश्यू, मार्केट की हालत देख बदला फैसला

Paisalo Digital Share Price: कंपनी के शेयरहोल्डर्स ने इस साल 22 जनवरी को कनवर्टिबल वॉरंट जारी करने को मंजूरी दी थी। NSE और BSE से सैद्धांतिक मंजूरी 14 फरवरी को मिली थी। पैसालो डिजिटल ने कहा कि फैसले का कंपनी की वित्तीय स्थिरता, संचालन या विकास की संभावनाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 21, 2025 पर 6:31 PM
Paisalo Digital फिलहाल नहीं लाएगी कनवर्टिबल वॉरंट्स का प्रिफरेंशियल इश्यू, मार्केट की हालत देख बदला फैसला
21 फरवरी को बीएसई पर Paisalo Digital शेयर लाल निशान में 40.70 रुपये पर बंद हुआ।

पर्सनल और बिजनेस लोन्स की पेशकश करने वाली पैसालो डिजिटल (Paisalo Digital) अब कनवर्टिबल इक्विटी वॉरंट का प्रिफरेंशियल इश्यू नहीं ला रही है। कंपनी ने अपना इरादा बदल दिया है। पैसालो डिजिटल ने शेयर बाजारों को बताया है कि उसने चुनिंदा नॉन-प्रमोटर ग्रुप्स और एंटिटीज के लिए 3.37 करोड़ कनवर्टिबल इक्विटी वॉरंट्स के प्रिफरेंशियल इश्यू को विदड्रॉ और कैंसिल करने का फैसला किया है। इस फैसले के पीछे मुख्य कारणों के तौर पर बाजार में उतार-चढ़ाव और कंपनी के शेयरों के मार्केट प्राइस में बड़ी गिरावट का हवाला दिया गया है।

NBFC पैसालो डिजिटल के शेयर पिछले एक महीने में 9 प्रतिशत और 6 महीनों में 36 प्रतिशत नीचे आए हैं। 21 फरवरी को बीएसई पर शेयर लाल निशान में 40.70 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 3600 करोड़ रुपये रह गया है।

Paisalo Digital मुख्य रूप से सेल्फ इंप्लॉयड बॉरोअर्स को फाइनेंस मुहैया कराती है। कंपनी 3 डिवीजंस- फाइनेंशियल सर्विसेज डिवीजन, माइक्रोक्रेडिट डिवीजन और ऑल्टरनेट एनर्जी डिवीजन के तहत परिचालन करती है।

शेयर बाजार में अस्थिरता बढ़ी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें