पर्सनल और बिजनेस लोन्स की पेशकश करने वाली पैसालो डिजिटल (Paisalo Digital) अब कनवर्टिबल इक्विटी वॉरंट का प्रिफरेंशियल इश्यू नहीं ला रही है। कंपनी ने अपना इरादा बदल दिया है। पैसालो डिजिटल ने शेयर बाजारों को बताया है कि उसने चुनिंदा नॉन-प्रमोटर ग्रुप्स और एंटिटीज के लिए 3.37 करोड़ कनवर्टिबल इक्विटी वॉरंट्स के प्रिफरेंशियल इश्यू को विदड्रॉ और कैंसिल करने का फैसला किया है। इस फैसले के पीछे मुख्य कारणों के तौर पर बाजार में उतार-चढ़ाव और कंपनी के शेयरों के मार्केट प्राइस में बड़ी गिरावट का हवाला दिया गया है।