Pakistan Stock Markets: भारत के साथ संघर्षविराम लागू होने के ऐलान के बाद आज 12 मई को पाकिस्तान के शेयर बाजारों में जोरदार तेजी देखने को मिली। कराची स्टॉक मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्स, KSE-30 ने 9% की उड़ान भरी, जिसके बाद इसमें एक घंटे के लिए ट्रेडिंग रोकनी पड़ी। वहीं KSE-100 इंडेक्स भी कारोबार के दौरान करीब 9% या 9,928 अंक उछलकर 117,104.11 अंक के स्तर पर पहुंच गया और इसमें भी एक घंटे के लिए ट्रेडिंग रोकी गई है। यह तेजी भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम समझौते और IMF की ओर से पाकिस्तान को 2.3 अरब डॉलर का बेलआउट पैकेज दिए जाने के बाद आई है।
