Get App

मंदी की आहट से दुनियाभर के बाजारों में घबराहट, जानिये भारतीय बाजारों का हाल कितना हुआ बेहाल

भारतीय शेयर बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप में 20 प्रतिशत से 30 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 17, 2022 पर 4:27 PM
मंदी की आहट से दुनियाभर के बाजारों में घबराहट, जानिये भारतीय बाजारों का हाल कितना हुआ बेहाल
इस साल यानी 2022 की शुरुआत से अब तक भारतीय बाजारों में निवेशकों के 15.50 लाख करोड़ रुपये डूब चुके हैं

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बुल्स और बियर के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। निफ्टी 15300 के ऊपर टिकने की कोशिश में करता दिखा। हालांकि बैक निफ्टी आज आउटपरफॉर्म कर रहा है। पूरे हफ्ते में निफ्टी ढ़ाई परसेंट तो बैंक निफ्टी 5% से ज्यादा फिसला है। इस हफ्ते मेटल और IT सेक्टर में तगड़ी बिकवाली देखने को मिली। दोनों सेक्टर 8% से ज्यादा फिसले हैं। टाटा स्टील, वेदांता और हिंडाल्को 10 से 15% तक गिरे। वहीं, रियलिटी, एनर्जी और NBFCs में भी दबाव देखने को मिला।

वैश्विवक आधार पर नजर डालें तो दुनियाभर के बाजारों में हाहाकार है। मंदी की आहट में बाजारों में घबराहट है। निवेशकों के लाखों करोड़ डूब चुके हैं। जानते हैं कि भारतीय बाजारों का हाल कितना बेहाल है-

सीएनबीसी-आवाज़ के सुमित मेहरोत्रा ने कहा कि दुनिया भर के बाजारों के साथ ही भारतीय बाजारों में भी गिरावट देखने को मिल रही है। भारतीय बाजार साल के निचले स्तरों पर पहुंच गये हैं। निफ्टी की बात करें तो ये अपने उच्चतम स्तर से करीब 17 प्रतिशत टूट चुका है। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप भी लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप में 20 से 30 प्रतिशत की बड़ी गिरावट देखने को मिली है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें