हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बुल्स और बियर के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। निफ्टी 15300 के ऊपर टिकने की कोशिश में करता दिखा। हालांकि बैक निफ्टी आज आउटपरफॉर्म कर रहा है। पूरे हफ्ते में निफ्टी ढ़ाई परसेंट तो बैंक निफ्टी 5% से ज्यादा फिसला है। इस हफ्ते मेटल और IT सेक्टर में तगड़ी बिकवाली देखने को मिली। दोनों सेक्टर 8% से ज्यादा फिसले हैं। टाटा स्टील, वेदांता और हिंडाल्को 10 से 15% तक गिरे। वहीं, रियलिटी, एनर्जी और NBFCs में भी दबाव देखने को मिला।