Get App

Defence Stocks: पारस डिफेंस, गार्डन रीच के शेयर 15% तक उछले, कैबिनट मीटिंग से पहले डिफेंस शेयरों ने भरी उड़ान

Defence Stocks: निफ्टी डिफेंस इंडेक्स मंगलवार को कारोबार के दौरान 5.5 फीसदी तक उछल गए। इस इंडेक्स में कुल 18 शेयर हैं और सभी शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। पिछले 2 दिन में यह इंडेक्स 10 फीसदी तक उछल चुका है। सीमा पर पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर उल्लंघन और जम्मू-कश्मीर में बढ़ती सुरक्षा चिंताओं के चलते निवेशकों का डिफेंस शेयरों की ओर झुकाव बढ़ रहा है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 29, 2025 पर 6:56 PM
Defence Stocks: पारस डिफेंस, गार्डन रीच के शेयर 15% तक उछले, कैबिनट मीटिंग से पहले डिफेंस शेयरों ने भरी उड़ान
Defence Stocks: पारस डिफेंस मंगलवार को कारोबार के दौरान 15% से ज्यादा उछलकर 1,316 रुपये पर पहुंच गया

Defence Stocks: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ कायरना आतंकी हमले के बाद से ही सीमा पर तनाव है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री को जंग की आहट दिखने लगी है। इसके सबके बीच भारत की डिफेंस कंपनियों के शेयरों में पिछले दो दिनों से लगातार शानदार तेजी जारी है। कुछ शेयर तो इन दो दिनों में 25% तक उछल चुके हैं। इस तेजी के पीछे एक और बड़ा रीजन यह है कि कल यानी बुधवार 30 अप्रैल को पीएम मोदी की अगुआई में अहम कैबिनेट मीटिंग होने जा रही है।

निफ्टी डिफेंस इंडेक्स मंगलवार को कारोबार के दौरान 5.5 फीसदी तक उछल गए। इस इंडेक्स में कुल 18 शेयर हैं और सभी शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। पिछले 2 दिन में यह इंडेक्स 10 फीसदी तक उछल चुका है। मार्केट पार्टिसिपेंट्स का कहना है कि सीमा पर पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर उल्लंघन और जम्मू-कश्मीर में बढ़ती सुरक्षा चिंताओं के चलते निवेशकों का डिफेंस शेयरों की ओर झुकाव बढ़ रहा है।

पारस डिफेंस, BEL, कोचीन शिपयार्ड और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स जैसे शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। पारस डिफेंस मंगलवार को कारोबार के दौरान 15% से ज्यादा उछलकर 1,316 रुपये पर पहुंच गया। पिछले दो दिनों में यह शेयर 25 फीसदी उछल चुका है। गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के शेयर ने भी 15% की छलांग लगाई।

इसके अलावा डेटा पैटर्न्स के शेयर ने 12.2 फीसदी, कोचिन शिपयार्ड के शेयर लगभग 9 फीसदी, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स ने 3 फीसदी और मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों ने 7 फीसदी तक की उड़ान भरी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें