Get App

Paras Defence Share Price: 171% लिस्टिंग गेन के बाद एक साल में 32% उछले भाव, अब निवेशकों को एक्सपर्ट्स ने दी ये सलाह

मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आत्मनिर्भर भारत से पारस डिफेंस को तगड़ा सपोर्ट मिला है।

Translated By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Oct 04, 2022 पर 11:01 AM
Paras Defence Share Price: 171% लिस्टिंग गेन के बाद एक साल में 32% उछले भाव, अब निवेशकों को एक्सपर्ट्स ने दी ये सलाह
Paras Defence and Space Technologies का आईपीओ पिछले साल वर्ष 2021 में आया था और यह पिछले साल लैंटेट व्यू एनालिटिक्स के बाद दूसरा सबसे अधिक सब्सक्राइब होने वाला इश्यू बन गया

Paras Defence Share Price: दिग्गज एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी Paras Defence and Space Technologies का आईपीओ पिछले साल वर्ष 2021 में आया था और यह पिछले साल लैंटेट व्यू एनालिटिक्स के बाद दूसरा सबसे अधिक सब्सक्राइब होने वाला इश्यू बन गया। लिस्टिंग पर भी इसने निवेशकों को तगड़ा मुनाफा दिया। 1 अक्टूबर 2021 को इसने आईपीओ निवेशकों को 171 फीसदी लिस्टिंग गेन दिया था।

अब लिस्टिंग के एक साल बाद इसके शेयर 32 फीसदी उछल चुके हैं लेकिन इस साल 2022 में अब तक 12 फीसदी टूट चुका है। ऐसे में निवेशकों को क्या स्ट्रैटजी बनानी चाहिए, इसके लिए एक्सपर्ट्स लांग टर्म के लिए निवेश की सलाह दे रहे हैं।

Hot stocks: 3-4 हफ्तों में ही करना चाहते हैं जोरदार कमाई तो इन शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में करें शामिल

कंपनी की कारोबारी स्थिति

सब समाचार

+ और भी पढ़ें