Paras Defence Share Price: दिग्गज एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी Paras Defence and Space Technologies का आईपीओ पिछले साल वर्ष 2021 में आया था और यह पिछले साल लैंटेट व्यू एनालिटिक्स के बाद दूसरा सबसे अधिक सब्सक्राइब होने वाला इश्यू बन गया। लिस्टिंग पर भी इसने निवेशकों को तगड़ा मुनाफा दिया। 1 अक्टूबर 2021 को इसने आईपीओ निवेशकों को 171 फीसदी लिस्टिंग गेन दिया था।
