Get App

डिफेंस कंपनी को BEL से मिला दो सिस्टम सप्लाई का ऑर्डर, फोकस में रहेगा स्टॉक

Paras Defence Share Pric: डिफेंस सेक्टर की कंपनी पारस डिफेंस को सरकारी कंपनी BEL से बड़ा ऑर्डर मिला है। इससे शुक्रवार के कारोबारी सत्र में पारस डिफेंस के शेयरों में हलचल दिख सकती है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Aug 21, 2025 पर 5:41 PM
डिफेंस कंपनी को BEL से मिला दो सिस्टम सप्लाई का ऑर्डर, फोकस में रहेगा स्टॉक
Paras Defence का शेयर गुरुवार को 0.90% गिरकर ₹675 पर बंद हुआ।

Paras Defence Share Price: डिफेंस सेक्टर की पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज (Paras Defence and Space Technologies) को सरकारी कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) से लगभग ₹45.32 करोड़ का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर सिग्नल एंड डेटा प्रोसेसिंग सिस्टम और मल्टी-सेंसर फ्यूजन सिस्टम की सप्लाई के लिए है। स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, इस घरेलू कॉन्ट्रैक्ट को 29 महीने के भीतर पूरा करना होगा।

इससे पहले अगस्त की शुरुआत में पारस डिफेंस ने जर्मनी की हाई परफॉर्मेंस स्पेस स्ट्रक्चर सिस्टम्स GmbH के साथ भारतीय क्षेत्र में डिफेंस और स्पेस से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर मिलकर काम करने के लिए एक टीमिंग एग्रीमेंट साइन किया था।

Paras Defence Q1 रिजल्ट्स

पारस डिफेंस का जून तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल परफॉर्मेंस कमजोर रहा। नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर लगभग स्थिर रहा और ₹15 करोड़ पर ही टिक गया। तिमाही के लिए EBITDA 8.7% घटकर ₹22 करोड़ पर आ गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें